Advertisement
बिजली विभाग के सेंट्रल स्टोर में आने वालों की उपस्थिति रजिस्टर में होगी दर्ज
भागलपुर : मायागंज डीजीएम कार्यालय कैंपस का भागलपुर सेंट्रल स्टोर में अब आने-जाने वाले हरेक लोगों की रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज होगी. चाहे वह बिजली कर्मी ही क्यों न हो. उनके लिए भी इंट्री कराना सुनिश्चित किया गया है. हालांकि, यह नियम पूर्व से ही है मगर, लंबे समय से इसका अनुपालन नहीं हो रहा […]
भागलपुर : मायागंज डीजीएम कार्यालय कैंपस का भागलपुर सेंट्रल स्टोर में अब आने-जाने वाले हरेक लोगों की रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज होगी. चाहे वह बिजली कर्मी ही क्यों न हो. उनके लिए भी इंट्री कराना सुनिश्चित किया गया है. हालांकि, यह नियम पूर्व से ही है मगर, लंबे समय से इसका अनुपालन नहीं हो रहा था. इसे अब जारी रखने के लिए कहा गया है. यह आदेश सेंट्रल स्टोर के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन ने स्टोर के बिजली कर्मियों को दी है. कार्यपालक अभियंता खुद से इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि, मुख्यालय की चिट्ठी अभी नहीं मिली है. चिट्ठी मिलने पर देखा जायेगा कि आगे की क्या कार्रवाई करनी है. जांच करने का आदेश रहा तो करके सबमिट किया जायेगा. इधर, पूरे दिन बिजली ऑफिस में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा. महिला कर्मचारी व अन्य ने जांच के आदेश की सराहना की है.
कुछ बिजली कर्मचारियों का कहना रहा है कि महिलाएं अब कॉलोनी के बाहर निकल सकेगी. पहले उन्हें क्वार्टर से निकलने से घबराती थी. बता दें कि एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को केंद्रीय स्टोर में स्टाफ व अन्य लोगों द्वारा दिन रात शराब पीकर हंगामा करने की जांच करने का आदेश जारी किया है. हालांकि, यह आदेश छह जुलाई को ही जारी हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement