35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर विधानसभा क्षेत्र में 320 बूथ

भागलपुर : आगामी चुनाव के मद्देनजर बूथ निर्माण को लेकर प्रशासन के स्तर से की गयी तैयारी की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मंगलवार को आमंत्रित किया था. समाहरणालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि पूर्व में 1600 मतदाता पर एक बूथ होता था, लेकिन अब […]

भागलपुर : आगामी चुनाव के मद्देनजर बूथ निर्माण को लेकर प्रशासन के स्तर से की गयी तैयारी की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मंगलवार को आमंत्रित किया था. समाहरणालय में आयोजित बैठक में बताया गया कि पूर्व में 1600 मतदाता पर एक बूथ होता था, लेकिन अब 1400 मतदाता पर एक बूथ बनाने का आदेश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया है. मतदान केंद्र प्रस्ताव पर प्रतिनिधियों से दावा-आपत्ति मांगी गयी थी.
अधिकतर आपत्तियों का निराकरण कर लिया गया है. प्रस्ताव के अनुसार 152 में आठ मतदान केंद्र, 153 में 15 मतदान केंद्र, 154 में 39, 155 में 35, 156 में 16, 157 में 45 व 158 में 23 मतदान केंद्रों की वृद्धि हुई है. कुल 181 मतदान केंद्रों की वृद्धि के साथ 2093 मतदान केंद्र हुए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि 3380 बैलेट यूनिट यूपी के विभिन्न जिलों से और 2580 कंट्रोल यूनिट ओड़िशा से उपलब्ध कराया जाना है.
दावा-आपत्ति की जांच रिपोर्ट इआरओ को देने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्र में दो किलोमीटर के रेडियस में बूथ रहेगा. दियारा या पहाड़ी क्षेत्र में चार किलोमीटर की दूरी पर बूथ रहेगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 320 से अधिक बूथ होंगे. मौके पर प्रभारी उपनिर्वाचन पदाधिकारी मो अबुल बरकात, सदर एसडीओ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, भाजपा के जिला महामंत्री विजय कुशवाहा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज, राजद के प्रतिनिधि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि, बिहपुर व सुलतानगंज के विधायक प्रतिनिधि, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें