भागलपुर: घंटाघर से कचहरी चौक तक नाला निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर आ जाता है. बड़ी पोस्टऑफिस के सामने सड़क के बराबर पानी भर गया. कचहरी चौक के पास नवनिर्मित अलकतरा की सड़क पर पानी बहने लगता है.
नाला नहीं बनाने का रोग पुराना : इसकी शुरुआत पीडब्ल्यूडी ने वर्ष 2008 से की है. वर्ष 2008 में कमल बिल्डर ने वैकल्पिक बाइपास का निर्माण 4.34 करोड़ से कराया, लेकिन 2.923 किमी लंबाई में नाला बनाना छोड़ दिया.
भीखनपुर-बहरपुरा मार्ग भी 40.87 लाख से बन कर तैयार हुआ. लेकिन ठेकेदार ने 450 मीटर लंबाई में नाला का निर्माण नहीं कराया. बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने भी 1.61 करोड़ से तिलकामांझी से बरारी जाने वाली तीन किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया, लेकिन 1.40 किमी लंबाई में नाला नहीं बनाया. 2009 से लेकर 2011 के बीच भी कई सड़कें बनी, लेकिन योजना में नाला स्वीकृत रहने के बाद भी निर्माण नहीं हो सका है.