भागलपुर : सरकार की अन्नप्राशन योजना के तहत जिले में 2358 आंगनबाड़ी केंद्र में अपने जीवन का पहला निवाला छह माह के बच्चों ने चखा. सरकार ने बच्चों को नयी कटोरी और चम्मच उपहार के रूप में दिया. इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक बच्चे को 250 रुपया उपलब्ध कराती है
जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन को लेकर उत्सव का माहौल था. राष्ट्रीय पोषण मिशन के नाथनगर प्रखंड समन्वयक कुंदन किशन ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों के परिवार के साथ साथ प्रखंड के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया. आंगनबाड़ी को आकर्षक तरीके से सजाया गया. सरकार की ओर से प्राप्त राशि से बच्चों के लिए कटोरी और चम्मच दिया गया. इसके अलावा खाने में पूड़ी हलवा, खीर बनाया गया. सभी ने एक एक कर निवाला बच्चों के मुंह में दिया. कार्यक्रम की तस्वीर विभाग के एप पर डाला गया. जिसे देश के प्रधानमंत्री से लेकर जिले के अधिकारी देख सकते है.
बच्चों में पूरक आहार के लिए किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन : कुंदन किशन ने बताया पूरक आहार की शुरुआत के बारे में परिवार और समाज में जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को पौष्टिक भोजन के बारे में अभिभावकों को बताया गया. इसी बहाने बच्चों के अभिभावकों को पौष्टिक आहार कितना जरूरी है इसके बारे में जानकारी दिया गया. सरकार जन्म के बाद बच्चों के आहार की व्यवस्था कर रखी है.