17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियां फिर रहीं आगे

पटना/भागलपुर: सीबीएसइ 12 वीं के पटना जोन का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. भागलपुर में श्रेष्ठ अनुपम (साइंस) शिवम कुमार(कॉमर्स) व पम्मी सेमान(आर्ट्स) जिले में अव्वल रहे. सीबीएसइ, पटना के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी शर्मा ने बताया कि इस बार […]

पटना/भागलपुर: सीबीएसइ 12 वीं के पटना जोन का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा.

भागलपुर में श्रेष्ठ अनुपम (साइंस) शिवम कुमार(कॉमर्स) व पम्मी सेमान(आर्ट्स) जिले में अव्वल रहे. सीबीएसइ, पटना के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी शर्मा ने बताया कि इस बार पटना जोन में 73.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 1.47 फीसदी कम है. 82.47 छात्रएं सफल रही हैं, जबकि छात्रों में सिर्फ 69.01 फीसदी पास हो पाये हैं. तीनों संकाय के स्टेट टॉपर पटना के हैं. पटना जोन के 481 स्कूलों में कुल 74,453 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

इनमें छात्रों की संख्या 49,417 और छात्रओं की संख्या 25,036 थी. इनमें 34,102 छात्र और 20,646 छात्रओं ने सफलता हासिल की. सीबीएसइ, पटना के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी शर्मा ने बताया कि इस बार पटना जोन ने काफी इंप्रूव किया है. जो रिजल्ट कम है, वह थोड़ा-बहुत चलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें