जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के सोनूचक पुरैनी निवासी एक महिला को डायन कहकर गांव के कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर लाठी, डंडे व राॅड से पीट दिया. बचाने गये उसके पति की भी लोगों ने पिटाई कर दी. पीड़ित महिला ने सोनूचक के ही ब्रह्मदेव सिंह, बबलू प्रसाद सिंह, डबलू प्रसाद सिंह, मंजू देवी, श्वेता कुमारी व वीरू प्रसाद सिंह के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि सभी आरोपित अचानक उसके घर में आ घुसे. सभी ने उसे घेर लिया.
Advertisement
डायन बताकर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के सोनूचक पुरैनी निवासी एक महिला को डायन कहकर गांव के कुछ लोगों ने निर्वस्त्र कर लाठी, डंडे व राॅड से पीट दिया. बचाने गये उसके पति की भी लोगों ने पिटाई कर दी. पीड़ित महिला ने सोनूचक के ही ब्रह्मदेव सिंह, बबलू प्रसाद सिंह, डबलू प्रसाद सिंह, मंजू देवी, श्वेता […]
डायन बताकर महिला…
ब्रह्मदेव सिंह कहने लगा कि तुम डायन हो. तुमने मेरी बेटी को प्रेत के प्रकाेप में ला दिया है. मेरी बेटी को जल्दी ठीक करो. इतना कहते ही सभी ने लाठी व राॅड से पीट कर उसे जख्मी कर दिया. एक व्यक्ति उसका बाल पकड़कर घसीटने लगा. फिर सीने पर चढ़कर गला दबाने लगा. किसी तरह उसने भागने का प्रयास किया, तो आरोपितों ने उसकी साड़ी खींच ली. वह भागकर पड़ोसी के घर पहुंची. वहां भी सभी आरोपित पहुंच गये और मारपीट करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और कहा कि चलो इसे नचायेंगे. इसका विरोध किया तो ब्रह्मदेव सिंह ने जान से मारने की नीयत से उसपर दबिया से वार कर दिया. ऐन मौके पर पति ने उसे धकेल दिया, जिससे उसकी जान बची. तबतक गांव वाले दौड़कर वहां पहुंचे, जिसके बाद उसकी जान बच सकी.
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
जगदीशपुर के सोनूचक पुरैनी की घटना
बचाने गये महिला के पति की भी की पिटाई
पीड़िता ने छह लोगों के खिलाफ दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement