चौबीस घंटे श्रावणी मेला मार्ग में ड्रग इंस्पेक्टर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहेंगे तैनात
Advertisement
सिविल सर्जन: स्वास्थ्य विभाग 11 जगहों पर स्वास्थ्य सेवा देंगे.
चौबीस घंटे श्रावणी मेला मार्ग में ड्रग इंस्पेक्टर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहेंगे तैनात भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में लग गया है. इस बार मेला में खास तौर पर ड्रग इंस्पेक्टर भी तैनात किया जा रहा है. मार्ग में 11 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी सिविल सर्जन […]
भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में लग गया है. इस बार मेला में खास तौर पर ड्रग इंस्पेक्टर भी तैनात किया जा रहा है. मार्ग में 11 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने दिया.
डायरिया, फफूंद समेत कई बीमारी की रहेगी दवा उपलब्ध: सभी शिविर में फफूंद का उपचार की दवा के साथ साथ डायरिया, दर्द, सर्दी खांसी, पेट दर्द समेत सभी बीमारी जो कांवरिया को इस दौरान हो सकता है उसकी दवा उपलब्ध होगा. वहीं पूरे मार्ग पर विभाग की ओर से एंबुलेंस के साथ चिकित्सक भी तैनात रहेंगे. जो कांवरिया का इलाज रास्ते में करेंगे. इनकी यात्रा बीच रास्ते में प्रभावित न हो इसके प्रयास में विभाग लगा हुआ है.
ड्रग इंस्पेक्टर को भी श्रावणी मेला के दौरान तैनात किया जायेगा. इनकी तैनाती का निर्देश सीएस ने दे दिया है. होटल में पकने वाली भोजन का रोजाना जांच किया जायेगा. इस दौरान अगर किसी ने बासी भोजन परोसने का प्रयास किया तो जांच के बाद तुरंत इसे बंद कर दिया जायेगा. सीएस ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही मेला के दौरान सहन नहीं किया जायेगा. मेला के दौरान कांवरियों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग के स्वयं सेवक नजर रखेंगे. जिसमें आशा, सेविका सहायिका समेत सभी को लगाया जायेगा. इसके अलावा समय समय पर गहन जांच अभियान भी चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement