27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं फाइल, तो कहीं पदाधिकारी मिले गायब गिनाये गये झूठे बहाने

बोले कमिश्नर – नहीं चलेगी किसी तरह की बहानेबाजी मनरेगा में दिख रही कई गड़बडियां, होगी कड़ी कार्रवाई बोले डीएम – बाढ़ पूर्व भेजी जायेगी एसडीआरएफ की टीम बोले एसएसपी – ओवरलोड ट्रकों का परमिट रद्द करने का भेजा जायेगा प्रस्ताव जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय से गायब मिली मनरेगा की फाइल, नाथनगर में कई कर्मी मिले […]

बोले कमिश्नर – नहीं चलेगी किसी तरह की बहानेबाजी मनरेगा में दिख रही कई गड़बडियां, होगी कड़ी कार्रवाई

बोले डीएम – बाढ़ पूर्व भेजी जायेगी एसडीआरएफ की टीम
बोले एसएसपी – ओवरलोड ट्रकों का परमिट रद्द करने का भेजा जायेगा प्रस्ताव
जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय से गायब मिली मनरेगा की फाइल, नाथनगर में कई कर्मी मिले गायब
भागलपुर : बुधवार को जिले के सभी आलाधिकारी गांव की ओर निकले. एक तरफ नवगछिया, तो दूसरी ओर कहलगांव तक अधिकारियों का ऑपरेशन निरीक्षण चला. इतना ही नहीं, शहर से सटे नाथनगर व कांवरिया पथ का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान अधिकारियों को कई खामियां दिखी. अव्यवस्था से नाराज अधिकारियों ने अधिनस्त पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश भी दिये. अधिकारियों को पदाधिकारियों व कर्मियों ने गोलमटोल
कहीं फाइल, तो…
जवाब देकर भटकाने का भी प्रयास किया. रजिस्टर नहीं मिलने, कर्मी के नहीं रहने के कई बहाने गिनाये.
कमिश्नर राजेश कुमार ने जगदीशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंच कर विभिन्न योजनाओं के फाइलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को कई खामियां मिली. प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में मनरेगा योजना की एक भी फाइल नहीं मिली. मनरेगा मामले में कमिश्नर को बताया गया कि फाइल मुखिया व पीआरएस के पास है. यह सुनते ही कमिश्नर बलुआचक के एक टोले में पहुंच गये. वहां पहुंच कर पंचायत भवन पर ताला लटकता देख वार्ड सदस्य को बुलाया. वार्ड सदस्य ने कहा कि मुखिया जी के पास मनरेगा की फाइल है और वह दिल्ली गये हैं. प्रखंड की मनरेगा योजना को लेकर कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई की बात कही है.
नवगछिया प्रतिनिधि के अनुसार बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल में विभिन्न बांधों का निरीक्षण किया. डीएम ने कहा कि बाढ़ पूर्व एसडीआरएफ की टीम यहां भेजी जायेगी. डीएम ने बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जिस जमीन का मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया है, उस जमीन को पुल निगम के पदाधिकारी को लीज नीति के तहत भुगतान कर काम करने का निर्देश दिया.
चेकपोस्ट पर नहीं थे दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी
पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में कहलगांव के एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान बिहार-झारखंड की सीमा पर बने चेकपोस्ट पर एसडीओ को वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गायब मिले. उन्होंने बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
गोराडीह में योजनाओं की जांच
गोराडीह प्रतिनिधि के अनुसार सदर अनुमंडलाधिकारी आशीष नारायण बुधवार को गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय व मनरेगा कार्यालय को बंद पाया. इस पर उन्होंने दोनों विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.
जाम से निजात को प्रशासन प्रयासरत
कहलगांव प्रतिनिधि के अनुसार एसएसपी आशीष भारती ने कई जगहों पर निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाने के अलावा उनकी परमिट रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
नाथनगर प्रतिनिधि के अनुसार सदर एसडीओ आशीष नारायण को नाथनगर स्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय में कई अफसर व कर्मी नदारद मिले. सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ व पर्यवेक्षक नहीं थे. उन्होंने नदारद कर्मियों की हाजिरी काट दी. सदर एसडीओ अंचल कार्यालय गये, जहां सीओ नहीं थे.
बांका में हुआ निरीक्षण आज होगी बैठक
भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े व डीआइजी विकास वैभव ने बुधवार को कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. श्रावणी पथ की सुरक्षा को लेकर आज बांका में ही बैठक होगी. जहां श्रावणी पथ के चाक-चौबंद व्यवस्था के अलावा जिले के लूट, हत्या, डकैती जैसे अन्य संगीन अपराधों की समीक्षा भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें