35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

रेलवे कर्मी पर लड़की ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, लड़की ने डीआईजी से लगायी न्याय की गुहार मामला दर्ज नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर पंचायत के मोहदीपुर के रेलवे कर्मी ने गांव के ही लड़की से शादी की और सालभर बाद ही लड़की को अपने पास रखने से इंकार कर दिया. युवती […]

रेलवे कर्मी पर लड़की ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, लड़की ने डीआईजी से लगायी न्याय की गुहार मामला दर्ज

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित राघोपुर पंचायत के मोहदीपुर के रेलवे कर्मी ने गांव के ही लड़की से शादी की और सालभर बाद ही लड़की को अपने पास रखने से इंकार कर दिया. युवती को अपने साथ रखने के एवज में रेलकर्मी ने दो लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग की. लड़की जब दोबारा से अपने माता-पिता के साथ पति के पास गई, तो उसे डरा-धमका कर भगा दिया. लड़के ने उसके मां-बाप को भी जान से मारने की धमकी दी.
मोहदीपुर की मानू कुमारी ने गांव के ही अभिषेक कुमार पर शादी कर यौन शोषण करने, अपने पास नहीं रखने और दहेज मांगने का आरोप लगाया है. लड़की ने डीआईजी को अपने पति, सास-ससुर व ननद के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. डीआईजी के निर्देश पर लड़के व उसके परिजनों पर नाथनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. डीआईजी को दिये आवेदन में मानू ने इस बात का उल्लेख किया है कि, वह गांव के ही अभिषेक कुमार से पिछले चार साल से प्रेम करती थी. वर्ष 2016 में उसके साथ बांका स्थित एक मंदिर में शादी की और इसके बाद कोर्ट मैरेज भी कर लिया. लड़का रेलवे ग्रुप डी में नौकरी करता है
और वह गुजरात के बलसाड़ में ड्यूटी करता है. उसने शादी के बाद बलसाड़ स्थित अपने क्वार्टर में उसे सालभर तक रखा. बाद में वह और उसके पिता श्रीकांत मंडल, माता बिंदु देवी और बहन कौशिकी कुमारी ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये और अपाची गाड़ी मांगने लगे. दहेज नहीं देने पर उसे भगा दिया. लड़के ने उसके इंटर का सर्टिफिकेट भी अपने पास ही रख लिया. वह सालभर से अपने मायके में ही रह रही है. लड़की ने बताया की उसके माता-पिता काफी गरीब हैं और दहेज देने में असमर्थ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें