अब सोशल साइड पर भी पिट रही भद, सबने कहा : नगर निगम नहीं…नरक निगम है जनाब
Advertisement
लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी का हाल: आने से पहले नाक बांध लेते हैं लोग
अब सोशल साइड पर भी पिट रही भद, सबने कहा : नगर निगम नहीं…नरक निगम है जनाब भागलपुर : शहर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना तो दूर जनसमस्याओं से भी लोगों को निजात नहीं दिलायी जा रही है. लोगों की परेशानी इतनी बढ़ गयी है कि वेलोग सोशल मीडिया पर मुखर हो रहे हैं. उनके […]
भागलपुर : शहर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना तो दूर जनसमस्याओं से भी लोगों को निजात नहीं दिलायी जा रही है. लोगों की परेशानी इतनी बढ़ गयी है कि वेलोग सोशल मीडिया पर मुखर हो रहे हैं. उनके विरोध का स्वर सोशल मीडिया पर उभरता हुआ दिख रहा है. सोशल मीडिया पर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन केसरी ने नगर निगम के कार्यशैली और शहर पर उसके असर पर प्रश्न क्या कर दिया, कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान लोगों ने अपना-अपना कमेंट डालना शुरू कर दिया. विनोद भारती सिन्हा ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम चल रहा है, लेकिन बरसात में मच्छर से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग जरूरी है.
शशि शंकर ने कहा कि यह तो नरक निगम है. जबकि, एनपी सिंह ने कहते हैं, जिन जनप्रतिनिधि को चुनकर नगर निगम भेजा, वहीं खुद चुप्पी साधे हुए हैं. अपने स्वार्थपूर्ति के लिए कोई न कोई तरीका अपनाने में लगे हुए हैं. मो सरफरोश ने कहा कि नगर निगम के काम से संतुष्ट नहीं हैं. जनता नगर आयुक्त व नगर निगम अधिकारी से आवेदन के साथ मिले. समाधान नहीं होने पर आंदोलन करें और लोगों को सफाई की ओर जागरूक करें.
39 से 51 वार्ड के पार्षदों के साथ नगर आयुक्त बुधवार को बैठक बुलाये हैं. हमने कहा कि सभी 51 वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक बुलायी जाये.
सीमा साहा,मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement