35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलाम पत्र पदाधिकारी दीपु कुमार ने 20 जुलाई को दी अगली तिथि

पांच घंटे तक बेटे के अपहरण का आरोप लगा किया हंगामा, धौनी स्टेशन पर मिला युवक परिजनों ने युवती के घरवालों पर लगाया लड़के को गायब करने का आरोप कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से थाने की पूछताछ, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि धौनी में है गायब युवक भागलपुर : कोतवाली थाना […]

पांच घंटे तक बेटे के अपहरण का आरोप लगा किया हंगामा, धौनी स्टेशन पर मिला युवक

परिजनों ने युवती के घरवालों पर लगाया लड़के को गायब करने का आरोप
कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से थाने की पूछताछ, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि धौनी में है गायब युवक
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित अजंता सिनेमा के सामने मकान में शुक्रवार सुबह युवती के परिजनों पर अपने बेटे का अपहरण करने का आरोप लगा घर में घुस गए. घर के भीतर करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद पहुंची पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को लेकर कोतवाली थाना पहुंच गए. जहां युवती के भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसी दौरान जब युवक की खोजबीन शुरू हुई तो उसे रजौन के धौनी स्टेशन से बरामद किया गया.
थाना पहुंचे युवक आनंद कुमार पाठक (20) की रजौन के खैरा गांव निवासी मां वंदना देवी और उनकी बहनों ने बताया कि उनका बेटा आनंद पटना में रहकर पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करता है. गुरुवार रात आनंद नया बाजार इलाके में रहने वाले अपने मामा की शादी की बारात में हिस्सा लेने के लिए भागलपुर पहुंचा था. देर रात साढ़े ग्यारह बजे उसने फोन कर खैरा के ही रहने वाली एक युवती के घर जाने की बात कही थी. जिसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. परिजनों का आरोप था कि युवती के परिजनों ने आनंद के पहुंचने पर उसे मारपीट कर गायब कर दिया.
वहीं पुलिस हिरासत में लिए गए युवती के चचेरे भाई ने बताया कि देर रात आनंद उनके घर के नीचे आकर उनके घर पर पत्थर मारने लगा. जिसके बाद उन्होंने आनंद को उपर घर में बुला लिया. वहां वह लड़की से बात करने की जिद करने लगा. जैसे ही युवती उसके सामने आयी आनंद ने उसे एक थप्पड़ लगा दिया. जिसके बाद आनंद और उसके बीच मारपीट हो गयी. किसी तरह उसे समझा-बुझाकर उसे वहां से भेजा दिया. जिसके बाद सुबह आनंद के परिजन 15-20 युवकों को लेकर घर पर पहुंच गए और आनंद के अपहरण का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. इस दौरान आनंद की बहन और मां ने युवती के चचेरे भाई और माता-पिता के साथ बदसुलूकी भी की.
जिसके बाद पुलिस सभी को लेकर थाना आ गयी. आनंद के परिजनों के मौखिक शिकायत पर पुलिस ने युवती के चचेरे भाई और युवती के माता-पिता को थाना बुलाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान पुलिस की नजर आनंद के खून से लथपथ हाथ पर गयी. जिसपर उसने शीशे से चोट लगने पर घाव होने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने आनंद के फोन नंबर को सीडीआर और टॉवर लोकेशन जांच के लिए भेज दिया. जिसमें आनंद का आखिरी लोकेशन धौनी स्टेशन का मिला. मामले में रजौन पुलिस की सहायता से आनंद को धौनी स्टेशन से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. जहां आनंद ने खुद युवती के रवैये से परेशान होकर ऐसा कदम उठाने की बात कही.
दो साल से आनंद और युवती के बीच चल रहा है प्रेम प्रसंग
आनंद के परिजनों ने बताया कि आनंद गांव के ही रहने वाली युवती से पिछले दो सालों से प्रेम करता था. युवती के परिजन भागलपुर में अपना घर बनाकर रहने लगे. इसके पहले भी आनंद के परिजन युवती के भागलपुर स्थित घर पर आकर युवती के परिजनों को युवती को संभालने की हिदायत दे चुके हैं. उस वक्त भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें