17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचड़ा चराने के विवाद में रोड़ेबाजी और फायरिंग, चाकू मार दो को किया जख्मी

दौना गांव में दो पक्षों में तनाव, पुलिस कर रही कैंप, स्थिति नियंत्रण में शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र के दौना गांव में शुक्रवार की देर शाम मवेशी से धान का बिचड़ा चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी हुई. एक-दूसरे पर चाकू से […]

दौना गांव में दो पक्षों में तनाव, पुलिस कर रही कैंप, स्थिति नियंत्रण में

शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र के दौना गांव में शुक्रवार की देर शाम मवेशी से धान का बिचड़ा चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी हुई. एक-दूसरे पर चाकू से हमला किया गया और फायरिंग भी की गयी. झड़प में दो लोग जख्मी हो गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार एक पक्ष के जयराम यादव के खेत में मवेशी बिचड़ा चर रहा था. जयराम यादव ने विरोध किया, तो दूसरे पक्ष के लोग झगड़ा करने लगे. इसी दौरान जयराम यादव के पेट व संतोष यादव के कंधे पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गये. तबतक जयराम यादव के पक्ष से भी लोग जुट गये और दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी.
इस दौरान हवाई फायरिंग किये जाने की भी बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष सुबोध पंडित ने बताया कि झड़प में दो लोग जख्मी हुए हैं. फायरिंग नहीं हुई है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें