30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

175 में सिर्फ 38 घरों में बना है शौचालय

भागलपुर : ओडीएफ पंचायत यानी खुले में शौच मुक्त पंचायत. नाथनगर प्रखंड में गंगा नदी के किनारे बसी रत्तीपुर बैरिया पंचायत के एक गांव को पिछले वर्ष 28 मार्च को और बाकी के पांच गांव को 22 अप्रैल को ओडीएफ घोषित किया गया था. यानी इस पंचायत के सभी घरों में घोषणा के बाद से […]

भागलपुर : ओडीएफ पंचायत यानी खुले में शौच मुक्त पंचायत. नाथनगर प्रखंड में गंगा नदी के किनारे बसी रत्तीपुर बैरिया पंचायत के एक गांव को पिछले वर्ष 28 मार्च को और बाकी के पांच गांव को 22 अप्रैल को ओडीएफ घोषित किया गया था. यानी इस पंचायत के सभी घरों में घोषणा के बाद से सरकारी पैसे से शौचालय बन चुका है और अब यहां के लोग खुले में शौच करने नहीं जाते हैं. सरकारी आंकड़े को देख जब प्रभात खबर की टीम ने पंचायत के दो गांवों रसीदपुर के वार्ड तीन व रत्तीपुर के वार्ड पांच की पड़ताल की, तो चौंकानेवाले तथ्य सामने आये. यहां की तीन-चौथाई से अधिक की आबादी दियारा में खुले में शौच करने जाती है.
बीडीओ ने झूठ बोलकर दस्तखत करा लिया
रसीदपुर गांव के वार्ड सदस्य (वार्ड संख्या तीन) रामविलास मंडल ने बताया कि एक साल पहले तत्कालीन बीडीओ उपेंद्र दास व पीएचइडी समन्वयक अमिता सिन्हा ने कहा था कि पहले ओडीएफ घोषित करनेवाले फॉर्म पर सिग्नेचर कर दीजिए, फिर सभी घरों में शौचालय बनवा देंगे. हमने यह सोच कर सिग्नेचर कर दिया कि कम से कम पूरे गांव का भला हो जायेगा. लेकिन क्या मालूम था कि वे लोग अपनी नौकरी बचाने के लिए हमसे दगा करने आये थे.
जनता आरोप लगाती है, हमने पैसा खा लिया
रत्तीपुर गांव के वार्ड संख्या पांच के सदस्य वशिष्ठ मंडल ने बताया कि 38 शौचालय बना. उसका संबंधित लोगों के खाते में पैसा भी आ गया. लेकिन जब पैसा देना बंद कर दिया गया, तो शौचालय भी बनना बंद हो गया. लेकिन जनता तो पदाधिकारियों की दगाबाजी को समझती नहीं है. कुछ लोग तो यह आरोप लगाते हैं कि हम लोगों ने ही मिल कर शौचालय का सारा पैसा खा लिया. झूठ बोलनेवाले पदाधिकारी का तो ट्रांसफर हो गया. अब हम भुगत रहे हैं.
हमने जो पड़ताल में पाया : रसीदपुर गांव का वार्ड संख्या तीन : यहां 101 घर है. वार्ड सदस्य और ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ 10 घरों में शौचालय बना है.
रत्तीपुर का वार्ड संख्या पांच : यहां लगभग 175 घर है. यहां के वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ 38 घरों में शौचालय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें