Advertisement
सैंडिस कंपाउंड में होगा मेला ग्राउंड राष्ट्रीय स्तर का बनेगा स्वीमिंग पुल
भागलपुर : भागलपुर के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिस्टर आइ सैंडिस के नाम से प्रसिद्ध भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है. इसे नये लुक और तमाम तरह की सुविधा से युक्त करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. इसकी योजना में शहर के प्रबुद्धजनों के […]
भागलपुर : भागलपुर के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिस्टर आइ सैंडिस के नाम से प्रसिद्ध भागलपुर का सैंडिस कंपाउंड को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है. इसे नये लुक और तमाम तरह की सुविधा से युक्त करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. इसकी योजना में शहर के प्रबुद्धजनों के सुझाव जोड़ने के लिए बुधवार को प्रमंडलीय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त ने की. इसमें विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव आये.
सैंडिस कंपाउंड में मेला ग्राउंड बनाने व राष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल बनाना तय हुआ तो मल्टी स्पोर्ट्स ग्राउंड, वृद्ध सेवा सदन व महिला क्लब के लिए स्थान देने का प्रस्ताव भेजने पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक अजीत शर्मा, मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप राय, योग समिति के शंकर लाल जैन, लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ पंकज टंडन, पार्षदगण, नागरिक विकास समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद समेत विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के बाद होगा काम शुरू : कमिश्नर राजेश कुमार ने बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्यीकरण होगा. मजबूत चहारदीवारी बनेगी. स्वीमिंग पुल बनेंगे, स्टेशन क्लब का कायाकल्प होगा व पार्क को मॉर्डन बनाया जायेगा. हालांकि सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान विकास समिति के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी की अलग बैठक होगी. अगले माह होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के बाद सैंडिस कंपाउंड के विकास का काम शुरू हो जायेगा.
कलाकारों का भी रखा जायेगा ख्याल : ओपेन एयर थियेटर का रेनोवेशन होगा. मल्टीपल एक्टिविटी के लिए स्टेशन क्लब में मल्टीप्लेक्स लांज बनाया जायेगा. यहां पर खाने-पीने की सुविधा होगी. क्रियेटिव एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मूर्ति कला, पेंटिंग आदि को बढ़ावा दिया जायेगा. स्टेशन क्लब के लुक को बरकारर रखा जायेगा.
कला-संस्कृति पर सुझाव : भागलपुर की कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लोक कला की प्रदर्शनी लगे. बुनकर प्रतिनिधि नेजाहत अंसारी ने कहा कि बुनकरों के बने सिल्क व अन्य हस्तकरघा उत्पाद को जगह दी जाये. पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि वेस्ट मेटेरियल से कलाकृति बनाने का काम हो. भागलपुर के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए एक लघु फिल्म का ऑडियो-विडियो डिस्प्ले की स्थायी व्यवस्था हो.
प्रशासन ने प्रोजेक्टर पर दिखाया अपनी योजना का खाका
ऐसा होगा स्पोर्ट्स कंपाउंड
प्रशासन के तहत पीडीएमसी की ओर से प्रोजेक्टर पर स्पोर्ट्स के लिए स्टेडियम को लेकर बताया रणजी जैसा स्टेडियम बनाने की तैयारी है.
स्पोर्ट्स पर सुझाव : इस पर खेल प्रशिक्षक मो नसर आलम, सुनील सिंह एवं पवन कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर के खिलाड़ी कबड्डी, फुटबॉल व अन्य खेल में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं. इसलिए क्रिकेट के साथ-साथ मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम बने. इसके लिए कई स्टेडियम को उदाहरण के तौर पर रखा.
ऐसा होगा नजारा
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाये जायेंगे. इसके लिए ग्रीन हाउस तैयार किया जायेगा. यहां पर फ्लावर पॉट व तरह-तरह के पौधे तैयार होंगे. साथ ही वाटर रिचार्ज की व्यवस्था की जायेगी. इससे सैंडिस कंपाउंड का पानी बर्बाद नहीं होगा. इसी का पानी सिंचाई में भी काम आयेगा. इंडोर स्टेडियम के पीछे दो तालाब हैं, जिसे सुविधा युक्त बनाया जायेगा. इसमें एक में बोटिंग की सुविधा एवं दूसरे में नेचुरल दृश्य रहेगा.
सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान विकास समिति के कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयनका ने कहा कि पेड़ों को दीमक चट कर रहे हैं. इसका निदान हो. दरअसल जो पेड़ लगे हैं, उन्हें बचाने की भी जरूरत है.
मनोरंजन के होंगे साधन
मनोरंजन के लिए सैंडिस कंपाउंड स्थित ओपेन एयर थियेटर के समीप मेला ग्राउंड तैयार करने की बात की गयी. इसके बगल में दो स्वीमिंग पुल बनाया जायेगा. एल्युमिनेशन प्रमोट इवनिंग एंड नाइट लाइफ की सुविधा दी जा रही है. इसमें लोग नाटक व अन्य प्रकार के मनोरंजन कर सकते हैं.
मनोरंजन पर सुझाव : पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि वाटर लाइट शो लगे. फ्री वाइ-फाइ जोन बने. भागलपुर से जुड़ी चीजों की प्रदर्शनी लगे. सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सचिव रवि कुमार ने कहा कि मेला ग्राउंड वहीं बने, जहां पेड़ों को कोई क्षति नहीं हो.
तीन तरह के होंगे ट्रैक
सैंडिस कंपाउंड में तीन तरह के ट्रैक बनाये जायेंगे. जॉगिंग के लिए अलग, वॉकिंग के लिए अलग और साइकलिंग के लिए अलग ट्रैक बनेंगे. तीनों ट्रैक साथ-साथ रहेंगे. यह ऐसा बनेगा, जिस पर किसी प्रकार से गिरने पर भी अधिक चोट नहीं लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement