भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुछ अंगीभूत कॉलेजों में पांच साल से अधिक समय से प्राचार्य जमे हुए हैं. विश्वविद्यालय इन प्राचार्यो का स्थानांतरण नहीं कर रहा था. अब सारी बाधाएं दूर हो गयी है.
इसके साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थानांतरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जिन प्राचार्यो का एक ही कॉलेज में पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है उन कॉलेजों में टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज व एसएसवी कॉलेज हो सकता है. पिछले साल कई कुलपतियों ने भागलपुर विश्वविद्यालय का कार्यभार संभाला. पांच साल से अधिक समय से कॉलेजों में नियुक्त प्राचार्यो के तबादले का कई बार मामला भी उठा, पर इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठ सका.
गत 15 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक ही कॉलेज में पांच साल का कार्यकाल पूरा करनेवाले प्राचार्य का तबादला किया जाये. सिंडिकेट की बैठक में तबादला के निर्णय पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया. लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाने के कारण स्थानांतरण व नियुक्ति पर रोक लग गयी. अब आचार संहिता भी समाप्त हो चुका है.