27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम हुआ पूरा वन-वे ट्रैफिक खत्म भारी वाहनों के लिए खुला रास्ता

16 मई से चल रहा था एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम, सेतु पर लागू था वनवे ट्रैफिक आवागमन पूरी तरह से शुरू होने से राहगीरों ने ली राहत की सांस भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम खत्म होने के साथ ही इसे शुक्रवार से भारी वाहनों के लिए खोल […]

16 मई से चल रहा था एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम, सेतु पर लागू था वनवे ट्रैफिक

आवागमन पूरी तरह से शुरू होने से राहगीरों ने ली राहत की सांस
भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर चल रहे एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने का काम खत्म होने के साथ ही इसे शुक्रवार से भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया. सभी वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो गया है.
30 दिन बाद आवागमन पूरी तरह से शुरू होने से राहगीरों ने राहत की सांस ली है. 16 मई से एक्सपेंशन ज्वाइंट बदलने को लेकर सेतु पर वनवे ट्रैफिक लागू कर दिया गया था. सेतु पर आठ जगहों का क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट बदला गया है. एक्सपेंशन ज्वाइंट के क्षतिग्रस्त रहने के चलते सेतु पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी.
दिल्ली आइआइटी की रिपोर्ट आने तक करायेगा छोटा-मोटा काम : सेतु के रख-रखाव कार्य के तहत बड़ा काम अब केवल बीच गंगा के पाये का बॉल-बियरिंग बदलना रह गया है. यह काम तभी होगा, जब दिल्ली आइआइटी की जांच रिपोर्ट पुल निर्माण निगम, खगड़िया को आयेगा. सेतु की जांच कर दिल्ली आइआइटी की टीम को लौटने से छह माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.
एक्सपेंशन ज्वाइंट का…
लेकिन, अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है. जांच रिपोर्ट आने तक मुंबई की रोहरा रीबिल्ड एसोसिएट छोटा-मोटा काम करायेगा. कार्य एजेंसी कुछ जगहों का रबड़ बदलेगा, तो सेतु की रेलिंग की रंगाई-पुताई करायेगा. जांच रिपोर्ट जब आयेगा, तो बीच गंगा के पाये का बॉल-बियरिंग बदलने का काम शुरू करेगा.
मेंटेनेंस प्रोजेक्ट की अवधि पूरी होने में अभी बचे हैं तीन माह : सेतु के मेंटेनेंस प्रोजेक्ट की अवधि पूरी होने में अभी तीन माह शेष बचे हैं. पुल निर्माण निगम का दावा है कि मेंटेनेंस का काम तय समय पर पूरा हो जायेगा. बशर्ते दिल्ली आइआइटी की जांच रिपोर्ट समय से आ जाये. अभी तक में सेतु के डी, बी व सी जोन के पाये का बॉल-बियरिंग बदली की गयी है. सेतु की सड़क का निर्माण मास्टिक एस्फॉल्ट से कराया गया है. क्षतिग्रस्त एक्सपेंशन ज्वाइंट बदली की गयी है.
काम कराने के लिए अब केवल ए जोन के पाये का बॉल-बियरिंग बदलना रह गया है.
पुल पर चल रहे मरम्मतीकरण का काम पूरा हो गया है. शुक्रवार दोपहर 2 बजे वन वे ट्रैफिक खत्म कर दिया गया. दोपहर के बाद पुल पर कहीं भी जाम नहीं लगा.
– मनीष कुमार,
विक्रमशिला सेतु टीओपी प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें