नवगछिया : कटिहार के कुर्सेला व रंगरा ओपी सीमा क्षेत्र के कटारिया सिम्मर गाछ चौक के समीप एनएच 31 पर रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मिर्च लदे पिकअप वैन के चालक को रस्सियों से जकड़ कर गड्ढे में फेंक दिया और पिकअप वैन को लूट लिया. पिकअप चालक सह मालिक पटना जिले के खुसरूपुर के जितेंद्र कुमार पूर्णिया से पिकअप पर मिर्च लोड कर बेगूसराय जा रहे थे. इस घटना के बाद कुर्सेला और रंगरा थाने के सीमा विवाद होने की स्थिति में नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर रंगरा थाने में पीड़ित चालक का बयान लिया गया है
और एफआइआर दर्ज कर मामले को कुर्सेला थाना के लिए अग्रसारित किया गया है. रंगरा थाना के थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक कौशल कुमार ने दावा किया है कि घटना उनके क्षेत्र का नहीं है, लेकिन फिर भी वह इस मामले का खुलासा करने के लिए प्रयासरत हैं. पीड़ित चालक सह पिकअप के मालिक ने बताया कि पहले हथियार के बल पर बंधक बनाया, फिर अपराधियों ने उसके हाथ पैर बांध सड़क के किनारे गड्ढ़े में फेंक दिया और अपराधी मिर्ची लदे पिकअप वैन को लेकर भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने वाहन चालक का मोबाइल भी छीन लिया. जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह रविवार को पूर्णिया में अपनी गाड़ी पर मिर्ची लोड किया था. मिर्ची लोड होने के बाद रात्रि में वह पूर्णिया से बेगूसराय के लिए चला. बेगूसराय जाने के क्रम में जब वह कुर्सेला पहुंचा, तो कुर्सेला पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ढाबे पर गाड़ी खड़ी कर एक बोतल पानी खरीदा. पानी खरीद कर जब वहां से चला तो एक चार पहिया वाहन भी पीछे से चला. जिसपर चार से पांच लोगों सवार थे. कुर्सेला पुल जैसे ही पार किया, तो पीछे चल रहा वाहन ओवर टेक कर आगे निकल गया.
आगे निकलने के बाद उन्होंने गाड़ी को सामने रोक दिया. मेरी गाड़ी रुकते ही तीन की संख्या में अपराधी मेरी गाड़ी के पास आये और हथियार के बल पर हमें बंधक बनाते हुए एक मेरी सीट पर बैठ गया और फिर दोनों अपराधियों ने मेरा हाथ-पैर बांध दिया और गाड़ी को लेकर आगे बढ़ने लगे. अपराधियों ने मुझे बंधने के बाद चलती गाड़ी से ही सड़क के किनारे खाई में धक्का मार कर फेंक दिया और मिर्ची लदे पिकअप वैन को लेकर फरार हो गये.
चालक ने बताया कि बंधन से मुक्त होने के बाद से घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कुर्सेला व रंगरा थाना का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देर रात जब रंगरा पुलिस को सूचना दी गयी, तो रंगरा पुलिस ने घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र में होने की बात कहीं. जब कुर्सेला थाना पहुंचा, तो उन्होंने घटना रंगरा ओपी क्षेत्र में होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया. सीमा विवाद को देखते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के पहल पर रंगरा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कर लिया गया है और मामले को कुर्सेला थाने को अग्रसारित कर दिया गया. रंगरा ओपी थानाध्यक्ष अनि कोशल कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना कुर्सेला क्षेत्र में हुई है, इसलिये इस मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज कर मामले को कुर्सेला थाने के लिए अग्रसारित कर दिया गया है.