35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम नहीं माननेवाले अस्पताल व डॉक्टरों को जारी होगा नोटिस

12 जून को होनेवाली बैठक में रिपोर्ट पर होगी चर्चा भागलपुर : शहर में लगातार फैल रहे बायोमेडिकल कचरे को लेकर प्रभात खबर द्वारा पिछले दिनों लगातार प्रकाशित किये गए समाचार पर प्रमंडलीय आयुक्त ने संज्ञान लिया है. शनिवार को आयुक्त ने सिविल सर्जन को तलब किया था. उनकी जगह डॉ एके मंडल के अलावा […]

12 जून को होनेवाली बैठक में रिपोर्ट पर होगी चर्चा

भागलपुर : शहर में लगातार फैल रहे बायोमेडिकल कचरे को लेकर प्रभात खबर द्वारा पिछले दिनों लगातार प्रकाशित किये गए समाचार पर प्रमंडलीय आयुक्त ने संज्ञान लिया है. शनिवार को आयुक्त ने सिविल सर्जन को तलब किया था. उनकी जगह डॉ एके मंडल के अलावा सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मी तपन कुमार पहुंचे थे. आयुक्त ने डॉ मंडल को बायोमेडिकल कचरे से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि इस पर कार्रवाई की जा सके.
प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि भागलपुर के अस्पतालों, नर्सिंग होम आदि की संख्या और यहां से निकलनेवाले बायोमेडिकल कचरे व उसके निष्पादन की स्थिति की रिपोर्ट दो दिनों में देने के लिए कहा है. दूसरी ओर रिपोर्ट तैयार करने में डॉ मंडल समेत तीन चिकित्सकों की टीम बनायी गयी है. 12 जून को होनेवाली बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके बाद उन डॉक्टरों को नोटिस जारी होगी, जिनका अस्पताल बायोमेडिकल कचरे के निष्पादन के लिए निबंधित नहीं है.
बनना है स्मार्ट सिटी, कचरा कर रहा बीमार
भागलपुर नगर निगम क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम चल रहा है. दूसरी ओर शहर में 205 अस्पतालों का 2394 क्विंटल बायोमेडिकल कचरा सालाना डंप हो रहा है. इन अस्पतालों से निकलनेवाले कचरे का निष्पादन जेएलएनएमसीएच के बगल में स्थित सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट में इसलिए नहीं होता कि अस्पताल के संचालक अस्पताल का निबंधन नहीं करा रहे. ज्ञात हो कि बायोमेडिकल कचरे से कैंसर और डायबिटिज जैसी घातक बीमारी फैलती है. भागलपुर के 330 अस्पतालों में महज 125 अस्पतालों के कचरे का ही निबटारा हो रहा है. सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक नीरज अग्रवाल ने 21 फरवरी 2018 को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सचिव, भागलपुर की मेयर, जिलाधिकारी, सिविल सर्जन व नगर आयुक्त को पत्र के साथ उन अस्पतालों की सूची भी भेजी थी, जो कचरे का निष्पादन नहीं कराते.
शहर में 205 अस्पतालों का 2394 क्विंटल बायोमेडिकल कचरा सालाना हो रहा है डंप
एफिलिएशन के लिए कक्षा की भेजनी होगी तस्वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें