Advertisement
बीसीइसीइ की परीक्षा में दूसरे को बैठाकर इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाला धराया
भागलपुर : बिहार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में दूसरे को बैठाकर पास होने वाले फर्जी छात्र के खिलाफ भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है. छात्र का नाम लखन लाल रजक है. लखन लाल पर आरोप है कि उसने 2016 में बीसीइसीइ परीक्षा में किसी दूसरे को बैठाकर परीक्षा पास की और भागलपुर […]
भागलपुर : बिहार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में दूसरे को बैठाकर पास होने वाले फर्जी छात्र के खिलाफ भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है. छात्र का नाम लखन लाल रजक है. लखन लाल पर आरोप है कि उसने 2016 में बीसीइसीइ परीक्षा में किसी दूसरे को बैठाकर परीक्षा पास की और भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल ब्रांच में एडमिशन ले लिया.
फिलहाल लखन लाल सेकेंड इयर में है. उसने बीसीइसीइ परीक्षा 2016 में 108340 रोल नंबर के आधार पर जेनेरल कैटेगरी में 547 और एससी कैटेगरी में 13वां रैक पाया. वह बांका अमरपुर के भलुहार गांव का रहने वाला है. आरोपित छात्र से शोकॉज कर 5 जुलाई तक इसका जवाब देने का निर्देश दिया गया है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि अगर छात्र तय समय पर इसका जवाब नहीं देता है, तो उसपर एकतरफा कार्रवाई की जायेगी. प्राचार्य ने बताया कि छात्र की पहचान के लिए फॉरेंसिक जांच करायी जायेगी. यह कार्रवाई विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के आदेश पर किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत के बाद हुआ खुलासा
मामले की शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में अतुल्य कुमार नामक व्यक्ति ने की. जनता दरबार में शिकायत दर्ज होने के बाद आवेदन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के पास जांच के लिए भेजा गया. विभाग ने जब बीसीइसीइ परीक्षा 2016 के कागजात और उपस्थिति पंजी की जांच की तो संदेह और गहरा गया. विभाग ने फिर अगली कार्रवाई के लिए आवेदन को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भेज दिया है. अब कॉलेज के प्राचार्य की निगरानी में पड़ताल चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement