भागलपुर: जाति एवं आर्थिक गणना 2011-12 के प्रारूप प्रकाशन में त्रुटि व जनगणना में नाम होते हुए भी राशन कार्ड में वार्ड के लोगों का नाम शामिल नहीं होने के कारणों के निदान के लिए 27 पार्षदों का शिष्टमंडल मेयर दीपक भुवानिया से गुरुवार को मिला और ज्ञापन सौंपा. मौके पर डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर भी थी.
मेयर ने पार्षदों के सौंपे गये ज्ञापन में उठाये गये मुद्दे को उचित बताया व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिख कर सुधार करने का आग्रह किया. मेयर से पार्षदों के साथ मिलने आये पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी ने कहा कि जनगणना और राशन कार्ड में हो रही अनियमितता बंद किया जाये. शिष्टमंडल मेयर से मिलने के बाद प्रमंडलीय आयुक्त, एसडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मिल कर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा.
पदाधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि निगम क्षेत्र के जाति व आर्थिक गणना 2011-12 में 84 इबी के प्रारूप का प्रकाशन नहीं किया था. पार्षदों ने जनगणना व राशन कार्ड के वितरण में हुई गड़बड़ी को भी ठीक करने को कहा है. शिष्टमंडल में सदानंद मोदी, रामाशीष मंडल, पार्षद संतोष कुमार, विवेकानंद शर्मा,अशीष कुमार, दीपक साह, रश्मि रंजन, पार्षद प्रतिनिधि महबूब आलम, नुजहत परवीन, रिजवाना प्रवीण सहित दर्जनों पार्षद उपस्थित थे.