27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण मामले में फिर डिप्टी मेयर-नगर आयुक्त में ठनी

भागलपुर : वार्ड 38 के कलाली गली-सूता पट्टी में डिप्टी मेयर द्वारा निजी राशि से नाला निर्माण कराने को लेकर निगम द्वारा संज्ञान लेते हुए डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को नोटिस भेजने के नगर आयुक्त के बयान के बाद निगम में विवाद बढ़ गया है. बुधवार की सुबह डिप्टी मेयर के वार्ड के दर्जनों युवकों […]

भागलपुर : वार्ड 38 के कलाली गली-सूता पट्टी में डिप्टी मेयर द्वारा निजी राशि से नाला निर्माण कराने को लेकर निगम द्वारा संज्ञान लेते हुए डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को नोटिस भेजने के नगर आयुक्त के बयान के बाद निगम में विवाद बढ़ गया है. बुधवार की सुबह डिप्टी मेयर के वार्ड के दर्जनों युवकों नगर आयुक्त विकास विरोधी लिखे तख्ती लिए निगम परिसर पहुंचे. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के विरोध और डिप्टी मेयर के समर्थन में नारे लगाये गये. इन युवकों ने मनाली चौक पर नगर आयुक्त का पुतला फूंका.
वहीं खलीफाबाग चौक पर शाम को भागलपुर यूथ एसोसिएशन ने भी नगर आयुक्त का पुतला फूंका. इस मामले को लेकर निगमकर्मी भी तनाव में रहे. दूसरी ओर वार्ड के व्यवसािययों ने भी नगर आयुक्त के बयान पर आक्रोश व्यक्त किया. लगभग दो सौ व्यापारियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया. जिस समय नगर आयुक्त के खिलाफ निगम में नारेबाजी की जा रही थी, उस समय मेयर और डिप्टी मेयर अपने कार्यालय में थे.
मेयर व डिप्टी मेयर ने कलाली गली के नाला निर्माण का किया निरीक्षण : एक तरफ इस प्रकरण को लेकर निगम की राजनीति पूरी तरह गर्म थी. वहीं दूसरी ओर मेयर सीमा साह व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कलाली गली-सूता पट्टी का निरीक्षण किया. मेयर और डिप्टी मेयर को स्थानीय लोगों ने बताया कि वो लोग डिप्टी मेयर के साथ हैं. नगर आयुक्त ने जो किया उससे व्यापारी वर्ग काफी आहत है. वहीं मेयर ने कहा कि जो भी समस्या है उसका निदान किया जायेगा.
नोटिस की बात पर इतना हंगामा, दूंगा तो रावण से भी ज्यादा मेरा पुतला जलेगा : मीणा
डिप्टी मेयर ने कहा कि जिस प्रकार से शहर के कई जगहों पर युवा साथियों द्वारा आक्रोश दर्ज कराया गया और नगर आयुक्त का पुतला दहन किया गया, इससे पता चलता है कि लोग विकास चाहते हैं. क्या सही है और क्या गलत यह शहर वासियों का आक्रोश बता रहा है. मैं सभी अपने युवा साथियों, शहरवासियों और व्यापारी वर्ग का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने जनहित के मामले में एक स्वर पर मेरा साथ दिया.
कभी मेयर,कभी डिप्टी मेयर तो कभी पार्षदों पर साधा जा रहा निशाना : मेेयर
इस प्रकरण में मेयर सीमा साहा ने डिप्टी मेयर का साथ देते हुए कहा कि कभी मेयर तो कभी डिप्टी मेयर तो कभी पार्षदों पर निशाना साधा जा रहा है. हम पार्षद सभी एकजुट हैं. जनता में काम नहीं होने को लेकर आक्रोश है. एक साल में कोई काम नहीं हुआ है. जनता में जो आक्रोश है उसका जवाब नगर आयुक्त दें.
नोटिस देने पर तो ये लोग पूरे शहर में पुतला जलायेंगे : नगर आयुक्त
वो निजी काम कराना वाहते हैं तो साधुवाद. मगर लिखित अनुमति ले लें. निगम के अभियंता को साथ ले लें. अगर निजी नहीं करवाना वाहते हैं तो निगम काम करवायेगा. नाला निर्माण मामले में बुधवार को नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि जब नोटिस देने की बात पर इतना हल्ला, अगर दे दिये तो पूरे शहर में पुतला जलेंगे. शायद रावण के बाद मेरा नंबर आ जाये. उन्होंने कहा कि नोटिस भी देंगे. पुतला दहन पर उन्होंने कहा नो कमेंट .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें