भागलपुर : भागलपुर की सड़क की गुणवत्ता का हाल यह है कि सड़क बने इससे पहले धंसने लगती है. घूरनपीर बाबा से चंपानगर जाने वाली पथ निर्माण विभाग की सड़क आदमपुर में शुक्रवार को दरार आने के साथ धंसने लगी है. लोड वाहन का चक्का पड़ने पर यह कभी भी पूरी तरह से धंस सकता है. इससे यह अब जानलेवा बनने लगी है. जबकि यह ओपीआरएमसी योजना में है और इसके तहत कांट्रैक्टर को पांच साल तक निर्माण व रखरखाव कराते रहना है, लेकिन छह माह से इस रोड पर कोई काम नहीं हो सका है.
पथ निर्माण विभाग ही नहीं, जिला प्रशासन का भी कांट्रैक्टर पर दबाव असर नहीं हुआ. इस मार्ग जहां-तहां छोटे मोटे गड्ढ़े तो अक्सर दिखाई दे ही रहा है, लेकिन अब बड़े-बड़े गड्ढे बड़ी दुर्घटनाओं को दावत देने लगे हैं. कुछ दिन पहले मानिक सरकार चौक पर पाइप लाइन फटने से चलना दूभर था. दबाव में आकर पैन इंडिया ने खुदाई की मगर, सड़क का पहले जैसा निर्माण नहीं कराया. इस कारण टू लेन की सड़क सिंगल हो गयी है. अब आदमपुर में आवाजाही में परेशानी शुरू हो जायेगी.
इधर, सड़क धंसने का मामला जब पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामसकल सिंह तक पहुंचा, तो उन्होंने बताया कि कांट्रैक्टर से कह दिया गया है. वह जाकर देख लेगा. रात में काम कराने लायक होगा, तो करा दिया जायेगा. नहीं तो शनिवार को होगा.