कहलगांव : जमुनियां टोला में सीआइएसएफ के जवानों द्वारा मारपीट और फायरिंग की घटना पर राजद ने रोष व्यक्त किया है. प्रखंड राजद अध्यक्ष बासुकीनाथ यादव की अध्यक्षता में पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान की मौजूदगी में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें घटना की निंदा की गयी. राजद ने मांग की है कि गोली चलाने वाले जवानों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाये. सोमवार तक यदि दोषी जवानों की गिरफ्तारी नहीं हुई,
तो महागठबंधन के दल के कार्यकर्ता अनुमंडल कार्यालय परिसर में महाधरना देंगे. बैठक में रंजन यादव, दहारु यादव, जनार्दन आजाद, जगरनाथ यादव, किशोर महलदार, सुभाष सिंह, मो रिजवान, मोती कुमार, मो तबरेज आलम, सुबोध पासवान आदि मौजूद थे. वहीं भाकपा माले की जांच टीम द्वारा रणधीर यादव के नेतृत्व में घटना की जांच की और दोषी सीआइएसएफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.