Advertisement
लिकेज खोजने के लिए जेसीबी से खोदा गड्डा
भागलपुर : पिछले दो माह से आदमपुर-मानिक सरकार मार्ग में सड़क के बीच में रिस रहे पानी के कारण कई जगह सड़क खराब हो गयी है. पानी रिसने के कारण खराब हो गये सड़क से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पैन इंडिया एजेंसी ने बुधवार को जेसीबी लगा कर […]
भागलपुर : पिछले दो माह से आदमपुर-मानिक सरकार मार्ग में सड़क के बीच में रिस रहे पानी के कारण कई जगह सड़क खराब हो गयी है. पानी रिसने के कारण खराब हो गये सड़क से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पैन इंडिया एजेंसी ने बुधवार को जेसीबी लगा कर लिकेज को ठीक करने के लिए गड्ढे खोदे.
एजेंसी ने बताया कि जो पानी रिस रहा था वह टेलीफोन वायर से होकर आ रहा नाला का पानी था. एजेंसी के अधिकारी तपन बेरा ने बताया कि वहां पाइप लिक होने से पानी नहीं रिस रहा था. तीन जगहों पर ऐसी स्थिति थी, जिसे ठीक कर दिया गया.
लिकेज ठीक करने के लिए बदला गया रूट
लिकेज पाइप को ठीक करने के लिए आदमपुर-मानिक सरकार मार्ग में छोटे से लेकर बड़ी गाड़ी के परिचालन पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी थी. 10 बजे से मनाली चौक से ही ऑटो को कचहरी, भीखनपुर मार्ग होते हुए भेजा जा रहा था. उसके बाद अगर कोई गाड़ी आदमपुर मार्ग की ओर आ गयी तो उसे आकाशवाणी मार्ग होते हुए भेजा जा रहा था. वहीं रूट बदलने के बाद भी जिसे जिस रास्ते से मन हुआ अपनी गाड़ी को ले गये, जिससे जाम लग गया.
कूड़ा डंपिंग जोन का स्थायी समाधान नहीं
पिछले 10 साल से कूड़ा डंपिंग जोन को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई स्थायी निदान नहीं हो पाया. कनकैथी में जमीन तो देखी गयी, लेकिन उस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. कचरा इधर-उधर फेंका जाता है. अभी चंपा नदी पुल के आगे कूड़ा गिराया जा रहा है. इस कूड़ा गिराने को लेकर कई बार ट्रैक्टर चालक और कर्मियों को खदेड़ा गया. निगम बहुत से कूड़ा पर मिट्टी गिरा कर उसे ढंक देता है तो कई जगह पर आग लगा देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement