भागलपुर : ितलकामांझी-मनाली रोड पर बने राजवीर टावर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर द्वारा सुविधा मुहैया न कराये जाने के विरोध में रविवार को अपार्टमेंट के नीचे एक दिवसीय धरना दिया. धरना में यह तय किया गया कि, अगर बिल्डर द्वारा सुविधा बहाल और रवैये में बदलाव नहीं आता है, तो हमलोग प्रशासन के पास भी जायेंगे.
Advertisement
बिल्डर ने सुविधा मुहैया नहीं करायी, धरने पर बैठे गये अपार्टमेंट के लोग, नारेबाजी
भागलपुर : ितलकामांझी-मनाली रोड पर बने राजवीर टावर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर द्वारा सुविधा मुहैया न कराये जाने के विरोध में रविवार को अपार्टमेंट के नीचे एक दिवसीय धरना दिया. धरना में यह तय किया गया कि, अगर बिल्डर द्वारा सुविधा बहाल और रवैये में बदलाव नहीं आता है, तो हमलोग प्रशासन […]
सुविधा नहीं दी गयी तो आंदोलन भी किया जायेगा और कानूनी प्रक्रिया पर भी अमल किया जायेगा. अपार्टमेंट के लोगों ने कहा कि बिल्डर प्रमोटर राजवीर कंसट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के वादा खिलाफी को लेकर यह धरना दिया गया है. वे लोग चार साल से यहां रह रहे हैं. लेकिन बिल्डर द्वारा तय की गयी सुविधायें उन्हें आजतक मुहैया नहीं करायी गयीं. बिल्डर अपने फायदे के लिये इस आवासीय परिसर के संसाधनों का व्यवसायिक हित में इस्तेमाल करता है. धरना देने वालों में प्रेम नंद प्रसाद ,अजय कुमार तांती, प्रशांत कुमार मिश्रा, प्रो. हरे कृष्णा मिश्र, पवन कुमार गुप्ता, अजय कुमार भगत, संदीप कुमार, राजेश कुमार पासवान, मनोज कुमार सिंह समेत कई लोग माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement