35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मुख्यमंत्री करेंगे बिजली की 106 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

भागलपुर : बिजली संकट से जूझ रहे शहर सहित आसपास इलाके के लोगों को राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुक्रवार को बिजली की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. योजनाएं अगर समय से पूरी हुई, तो न केवल बिजली संरचना मजबूत होगी, बल्कि गांव से शहर तक बिजली व्यवस्था सुधर जायेगी. […]

भागलपुर : बिजली संकट से जूझ रहे शहर सहित आसपास इलाके के लोगों को राहत भरी खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग से शुक्रवार को बिजली की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. योजनाएं अगर समय से पूरी हुई, तो न केवल बिजली संरचना मजबूत होगी, बल्कि गांव से शहर तक बिजली व्यवस्था सुधर जायेगी. लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, बीआरजीएफ व अन्य योजनाओं से यह काम होगा.

इस पर लगभग 106.31 करोड़ खर्च होंगे. मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से अकबरनगर व बीआरजीएफ से सुलतानगंज के दीनदयालपुर में विद्युत उपकेंद्र का नव निर्माण योजना व जिले भर में 1967.88 सर्किल किमी में तार बदलने (रिकंडक्टरिंग वर्क) की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. अकबरनगर व दीनदयालपुर में विद्युत उपकेंद्र का नवनिर्माण पूर्व प्रस्तावित है. पहले यह जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसा था. जमीन अधिग्रहण कर विभाग के नाम हस्तांतरित हो गया है.

स्मार्ट सिटी में बिजली आपूर्ति के लिए 40 साल पुराने तार और खंभे जर्जर हो चुके हैं. पांच साल से तार टूट कर गिरने का सिलसिला बढ़ गया है. खलीफाबाग, मिरजानहाट रोड, उर्दू बाजार, मशाकचक, नयाबाजार, मायागंज, बरारी, जीरोमाइल, जेल रोड, तातारपुर आदि क्षेत्र में जर्जर तारों से बिजली आपूर्ति हो रही है.

कई जगहों पर बांस के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है. इससे बड़े हादसे की आशंका रहती है.
बिजली की योजनाएं व कार्यान्वयन पर खर्च होने वाली राशि
अकबरनगर में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण : 6.44 करोड़ रुपये, दीनदयालपुर में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण : 11 करोड़ रुपये, जर्जर तार की बदली : 1967.88 सर्किट किमी
कितने किमी में बदले जायेंगे जर्जर तार. 33 हजार वोल्ट : 94.5 सर्किट किमी, 11 हजार वोल्ट : 1293.48 सर्किट किमी, लो टेंशन : 579.9 सर्किट किमी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें