भागलपुर : संबद्ध डिग्री कॉलेज व बीएड कॉलेजों को नये सत्र के लिए विवि से एफलियेशन नहीं मिल पाया है. ऐसे में उन कॉलेजों में छात्रों का नामांकन कैसे होगा. उधर कोर्ट भी एफलियेशन काे लेकर सख्त होता दिख रहा है. टीएमबीयू सहित राज्य भर के विवि को पत्र भेज कर कहा कि नये सत्र के लिए सितंबर से जनवरी तक एफलियेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
विवि सूत्रों ने बताया कि एफलियेशन के लिए अभी भी कई कॉलेजों ने पैसे विवि में जमा नहीं किया है. पांच कॉलेज ने ही अब तक राशि जमा की है. विवि सूत्रों के अनुसार जिन कॉलेजों ने प्रस्ताव दे दिया है,उनमें से ज्यादातर की फाइल वरीय अधिकारी के टेबुल से लौट नहीं रही है. कुछ कॉलेजों की फाइल विवि ने सरकार के शिक्षा विभाग को भेजी है. हाइकोर्ट ने कहा है कि विवि से लेकर सरकार के स्तर पर एफिलिएशन के मामले निपटाने को एक समय निर्धारित किया जाये. इसको देखते हुए समय निर्धारित कर दिया गया है. विवि के सूत्रों के अनुसार बीएड कॉलेजों ने लगभग दो महीने पहले टीएमबीयू को आवेदन देकर एफिलिएशन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था.
इसमें ज्यादातर फाइलें विवि के वरीय अधिकारियों के कार्यालयों में धूल फांक रही है. विवि अंतर्गत 15 संबद्ध डिग्री कॉलेजों ने एफिलिएशन के लिए आवेदन दे रखा है. कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ सरोज कुमार राय ने कहा कि कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जिन्होंने प्रस्ताव नहीं दिया है. जिनके प्रस्ताव उनके कार्यालय को मिला, उसे विवि के वरीय अधिकारियों केे पास भेजा गया. लेकिन फाइल अब तक लौटी नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार के पास 2015 और 2016 में भेजे गये प्रस्ताव भी अब तक लंबित हैं. इस बीच सरकार ने पत्र जारी कर कहा कि बिना एफिलिएशन के एडमिशन नहीं लेना है. हालांकि विवि एक्ट में कहा गया है कि सिंडिकेट व सीनेट से कॉलेज की स्थिति से संतुष्ट है, तो एडमिशन लिया जा सकता है. कोर्ट के आदेश के बाद राजभवन व शिक्षा विभाग ने हर साल सितंबर से 15 जनवरी के बीच एफिलिएशन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है.