35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी में बनेगा 253 करोड़ की लागत से नया इंटकवेल

भागलपुर : बिहार सरकार ने जलापूर्ति योजना के दूसरे फेज में इंटक वेल निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. 253 करोड़ रुपये की लागत से इस नये इंटक वेल के निर्माण का काम होगा. इस इंटक वेल के प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है. डको की देखरेख में इसपर काम होगा. 18 मई […]

भागलपुर : बिहार सरकार ने जलापूर्ति योजना के दूसरे फेज में इंटक वेल निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. 253 करोड़ रुपये की लागत से इस नये इंटक वेल के निर्माण का काम होगा. इस इंटक वेल के प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गयी है.
डको की देखरेख में इसपर काम होगा. 18 मई को इसके टेंडर डालने की अंतिम तिथि है. उसी दिन इस टेंडर को लेकर टेक्निकल बीड खुलेगा. बीस अप्रैल को इस कार्य के लिए टेंडर निकला था. सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से नये इंटक वेल पर काम शुरू हो जायेगा और लगभग डेढ़ से दो साल में इसके निर्माण कार्य पूरा होने की पूरी संभावना है.
बरारी पुल घाट में इसका निर्माण कार्य होगा. कुछ माह पहले पटना व दिल्ली से आये अधिकारी और बुडको के पदाधिकारी ने बरारी पुल घाट का निरीक्षण भी किया था. नये इंटक वेल की क्षतमा 90 से 120 की होगी. विभाग की ओर से 525 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना के पहले फेज में शहर में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. साथ ही बनने वाले 19 जल मीनार में कुछ जलमीनार बनने का काम शुरू हो गया है. वहीं शहर में नयी पाइप लाइन से जलापूर्ति का काम नये इंटक वेल बनने के बाद शुरू होगा.
अभी लोगों की जरूर नहीं हो पाती है पूरी
नये इंटक वेल से शहर के 19 नये जलमीनारों में पानी की सप्लाई की जायेगी. 19 जल मीनार में से कई जलमीनारों के बनने का काम शुरू भी चुका है. वहीं पुराने चार जलमीनार को ठीक किया जायेगा. वर्तमान में बरारी वर्क्स के दोनों इंटक वेल की क्षमता 17 एमएलडी है और सप्लाइ 13 से 14 एमएलडी है. इससे लोगों की जरूरत नहीं पूरी हो पा रही.
एक एमएलडी में दस लाख लीटर होती है पानी की क्षमता
बरारी वाटर वर्क्स से जो सप्लाई हो रही है उसमें 13 से 14 एमएलडी पानी की सप्लाइ होती है. एक एमएलडी से दस लाख लीटर हर दिन पानी आता है. नये इंटक वेल बनने से पानी की कमी नहीं होगी. पहले फेज में पाइप लाइन बिछाने का काम हो रहा है. साथ ही घरों में कनेक्शन देने का काम भी हो रहा है. कई घरों में पाइप से कनेक्शन भी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें