Advertisement
लोग गड्ढों में चलें तो चलें मरे तो मरे, कोई मतलब नहीं
भागलपुर : एनएच विभाग का भी जवाब नहीं. हार्ट लाइन कही जाने वाली शहर में एनएच 80 की रोड पूरी तरह से जर्जर है. विभाग है कि रोड काे छोड़ सुल्तानगंज में बंगला और गेस्ट हाउस का निर्माण कराने जा रहा है. सुल्तानगंज में एनएच पर स्थित विभागीय इंस्पेक्शन बंगला के कैंपस में ही दूसरा […]
भागलपुर : एनएच विभाग का भी जवाब नहीं. हार्ट लाइन कही जाने वाली शहर में एनएच 80 की रोड पूरी तरह से जर्जर है. विभाग है कि रोड काे छोड़ सुल्तानगंज में बंगला और गेस्ट हाउस का निर्माण कराने जा रहा है. सुल्तानगंज में एनएच पर स्थित विभागीय इंस्पेक्शन बंगला के कैंपस में ही दूसरा बंगला सह गेस्ट हाउस का निर्माण करायेगा. प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. यहीं नहीं, गेस्ट हाउस निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. गेस्ट हाउस के निर्माण पर तकरीबन 4.41 करोड़ खर्च होंगे. इधर, जेल रोड का पांचवीं टेंडर फाइनल होगा या नहीं, इसपर संशय बना हुआ है.
सुल्तानगंज में एनएच विभाग आठ कमरे का जी प्लस-वन गेस्ट हाउस का निर्माण करायेगा. विभाग ने टेंडर निकाला है. ठेकेदार के लिए टेंडर कागजात डाउनलोड करने की तिथि 21 से 30 मई निर्धारित किया गया है. वहीं अपलोड करने की आखिरी तिथि 31 मई है. टेक्निकल बिड का टेंडर दो जून को खोलेगा. इसमें सफल संवेदकों का फाइनेंसियल बिड खुलेगा. गेस्टहाउस बनाने के लिए 11 माह का समय निर्धारित किया गया है. यानी, शहर की सड़क बने या न बने मगर, गेस्ट हाउस अगले साल मार्च तक बनाने का फैसला लिया है.
शनिवार को टेंडर अपलोड करने का रहा आखिरी दिन : एनएच 80 की रोड (शहरी) सहित लोहिया पुल व बाइपास का खुटाहा सर्विस रोड के ग्रुप टेंडर का ठेकेदार के लिए बिड डाॅक्यूमेंट अपलोड करने की शनिवार को आखिरी दिन था. विभागीय इंजीनियर पूरे दिन ठेकेदारों का हाथ-पैर जोड़ते रहे. ताकि कोई टेंडर डाल सके. ठेकेदारों से यही कहते रहे टेंडर डाल कर विभाग की इज्जत बचाओ. बताते चलें कि रोड का पांचवीं, लोहिया पुल का छठी एवं सर्विस रोड का दूसरी बार ग्रुप में टेंडर निकाला है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो रोड निर्माण पर 2.73 करोड़, लोहिया पुल मरम्मत पर 2.02 करोड़ एवं सर्विस रोड निर्माण पर 69 लाख रुपये खर्च होंगे.
जेल रोड व लाेहिया पुल : टेंडर में किया संशोधन, चार को खुलेगा टेक्निकल बिड >> एनएच विभाग ने जेल रोड, लोहिया पुल व सर्विस रेड के ग्रुप टेंडर में संशोधन किया है. पहले जहां शनिवार को ही टेक्निकल बिड खुलना था वह अब चार मई को खुलेगा. शनिवार तक संवेदकों के लिए टेंडर कागजात अपलोड करने की आखिरी तिथि रखी गयी. जबकि अपलोड करने की आखिरी तिथि गुरुवार तक ही था. विभागीय अधिकारी का मानना है कि टेक्निकल बिड में सफल संवेदकों का फाइनेंसियल बिड खोलने में देरी नहीं करेंगे. कोशिश की जा रही है कि टेंडर फाइनल कर बरसात से पहले निर्माण व मरम्मत का काम करा दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement