भागलपुर : दियारा की फसल को कुख्यातों की नजर से बचाने के लिए डीजीपी के आदेश पर शनिवार को घोघा और सबौर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दियारा में कांम्बिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने आमापुर दियारा में फसल लूट की योजना बनाते वक्त गणेश मंडल और मिहित लाल यादव को खदेड़ कर पकड़ा. पीरपैंती […]
भागलपुर : दियारा की फसल को कुख्यातों की नजर से बचाने के लिए डीजीपी के आदेश पर शनिवार को घोघा और सबौर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दियारा में कांम्बिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने आमापुर दियारा में फसल लूट की योजना बनाते वक्त गणेश मंडल और मिहित लाल यादव को खदेड़ कर पकड़ा.
पीरपैंती मोहनपुर अढ़निया गांव निवासी कैलाश मंडल के पास से पुलिस ने एक सेमी ऑटोमेटिंक राइफल और 15 कारतूस बरामद किया, जबकि सन्हौला श्रीचक निवासी मिहित लाल यादव के पास से पुलिस ने एक दो नाली बंदूक और सात गोली बरामद किया है. इन दोनों का दो साथी पुलिस को देख हथियार फेंक भाग निकला. दोनों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया डीजीपी का स्पष्ट निर्देश है कि किसानों की फसल की रक्षा करने के लिए पुलिस लगातार कांबिंग ऑपरेशन करें. यह अभियान खासकर दियारा इलाके में चले जिससे किसान अपने फसल को बेखौफ होकर काट सके. आज सबौर और घोघा पुलिस ने यह अभियान चलाया. इसी दौरान सूचना मिली की आमापुर में कुछ अपराधी फसल लूटने की योजना बना रहे हैं.
पुलिस टीम आमापुर की और निकल गयी. यहां पहुंचने के बाद देखा कि गणेश मंडल और मुनेश्वर मंडल के बासा में चार बदमाश आपराधिक घटना की रणनीति बना रहे हैं. टीम में शामिल सबौर थाना प्रभारी राजीव कुमार और घोघा ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने पुलिस जवानों के साथ मिल कर अपराधियों को खदेड़ना शुरू किया.
पुलिस ने कैलाश मंडल के पास से पांच गोली लोडेड सेमी ऑटोमेटिंक राइफल व 10 गोलियां बरामद कीं. जबकि मिहित लाल यादव के पास से पुलिस ने लोडेड दो नाली बंदूक के साथ लूंगी में रखी पांच गोली बरामद की. वहीं पुलिस को देख दो अपराधी ने खेत में दो लोडेड देसी राइफल फेंक कर भाग निकले. पुलिस ने यह हथियार जब्त कर ली है.
गिरफ्त में आये अपराधियों ने बताया कि जो अपराधी भागने में सफल रहा उसमें एक कहलगांव आमापुर निवासी गुरुदेव मंडल था. दूसरे अपराधी के बारे में कोई जानकारी नहीं है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने गणेश मंडल और मुनेश्वर मंछल के बासा में तलाशी आरंभ किया. यहां एक झोले में 64 राउंड .315 का गोली और 13 राउंड बंदूक की गोली पुलिस को मिला.
ये सामान हुआ बरामद
- मास्केट – 2
- दोनाली बंदूक – 01
- सेमी ऑटोमेटिक राइफल – 01
- .315 का जिंदा कारतूस – 81 राउंड
- जिंदा कारतूस – 20 राउंड
गिरफ्तार अपराधी
- पीरपैंती थाना के अढ़निया गांव निवासी छंगुरी मंडल का बेटा कैलाश मंडल.
- सन्हौला थाना के श्रीचक निवासी गिरो यादव का बेटा मिहित लाल यादव .
दो की गिरफ्तारी से अपराधियों में हड़कंप
गोपालपुर. सबौर व घोघा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो अपराधियों को हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार करने से तिनटंगा करारी व इस्माइलपुर के अपराधियों में हड़कंप मच गया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के अपराधियों ने कटाव निरोधी कार्यों में प्रतिदिन दर्जनों नावों के द्वारा बोल्डर ढोया जाता है. इन नावों से रंगदारी के रूप में प्रति नाव एक हजार से पंद्रह सौ रुपये तक की वसूली हथियारों के बल पर की जाती है.
गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के दो दबंग मुखिया व घोघा थाना क्षेत्र के अपराधियों द्वारा आपस में तालमेल कर रंगदारी की रकम वसूली जाती है. पिछले महीने गोपालपुर पुलिस ने दियारा में छापेमारी कर अपराधियों द्वारा वसूली के लिए बनाये गये झोपड़ी को नदी में बहा दिया था. बालू व बोल्डर से कुख्यात अपराधियों नें अकूत संपत्ति इकट्ठी की है. नवगछिया के पूर्व एसपी पंकज सिन्हा ने तिनटंगा करारी के बाहुबली मुखिया अखिलेश यादव की संपत्ति की जांच ईडी से कराने की सिफारिश पुलिस मुख्यालय से की थी.