35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोमल की हत्या के सभी आरोपित बरी

भागलपुर : 2014 के 17 अक्तूबर को केरोसिन छिड़क कर आग लगने से हुई कोमल की मौत के मामले में सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने आरोपित पति पारस रजक, भारत रजक, दुलारी देवी व नंदू रजक को शुक्रवार को रिहा कर दिया है. आरोपित के खिलाफ पुलिस कोई साक्ष्य नहीं दे सकी, इस […]

भागलपुर : 2014 के 17 अक्तूबर को केरोसिन छिड़क कर आग लगने से हुई कोमल की मौत के मामले में सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने आरोपित पति पारस रजक, भारत रजक, दुलारी देवी व नंदू रजक को शुक्रवार को रिहा कर दिया है. आरोपित के खिलाफ पुलिस कोई साक्ष्य नहीं दे सकी, इस वजह से कोमल की दहेज के कारण हत्या का आरोप साबित नहीं हो सका.

बरारी व नाथनगर पुलिस ने कोमल की शादी करायी थी और उस समय यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि, घटना के बाद आरोपित पति पारस रजक ने कहा था कि कोमल की शादी से उसके घरवाले खुश नहीं थे. इस कारण कोमल ससुराल में नहीं रहती थी.
मौत से पहले कोमल ने पुलिस को दिया था बयान : 16 अक्तूबर 2014 को मृत्यु पूर्व कोमल ने पुलिस को बताया कि तीन माह पूर्व पारस रजक से लव मैरिज हुआ था. इस कारण लड़के की ओर से सबने इसका विरोध किया, लेकिन कोमल के घरवाले राजी थे. उसकी शादी नाथनगर में माता-पिता की मौजूदगी में हुई थी.
शादी के बाद वह अपने मायके में रह रही थी. पारस रजक नौकरी लगने के बाद साथ रखने की बात कह रहा था. जब लड़के की रेलवे गार्ड में नौकरी लग गयी और ज्वाइनिंग लेटर आ गया तो पारस रजक का व्यवहार अचानक से बदल गया. वह बराबर झगड़ा करता था. घटना से कुछ दिन पहले उसका भाई भी आया तो झगड़े की आवाज सुनकर उसने कोमल को टोका था. घटना के दिन वह अपने पति से बात करने ससुराल गयी थी. घर में देवर भारत रजक के अलावा सास व गोतनी थी. उसने जब अपनी बात शुरू की तो सभी उसे मारने लगे. आरोपितों ने कोमल पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी और उसे एक कमरे में बंद कर दिया. घटना के बाद सभी मौके से भाग गये. आग लगने के बाद कोमल चीखने-चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग आये और उसे जेएलएमएनसीएच भर्ती कराया. जहां घटना के दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पहले पति के छोड़ने के बाद कोमल ने की थी दूसरी शादी : 26 जुलाई 2014 को नाथनगर के घासी टोला में कोमल और पारस की शादी हुई थी. यह शादी तब बरारी और नाथनगर थाना की पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. शादी के बाद दोनों पक्षों से नाथनगर थाना में बांड भरवाया गया था. पंचायत ने रिश्ते में चचेरे भाई-बहन पारस और कोमल की शादी का फैसला सुनाया था.
पुलिस हत्या के आरोपितों के िखलाफ नहीं पेश कर पायी सबूत बरारी व नाथनगर पुलिस ने करायी थी कोमल की शादी
केरोसिन छिड़क कर जला दी गयी थी कोमल
यह थी कोमल व पारस की प्रेम कहानी : कोमल और पारस दोनों छोटी खंजरपुर बरारी के रहनेवाले थे. कोमल पहले से शादीशुदा थी. उसकी पहली शादी पाकुड़ में हुई थी, लेकिन पति ने उसे छाेड़ दिया था. दो साल से कोमल व पारस का प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी से पहले दोनों को नाथनगर के घासी टोला के पास रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा था. इसके बाद गांव में पंचायत भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें