Advertisement
काउंटर के नजदीक पहुंचते ही शुरू हुई धक्का मुक्की और चले बेल्ट, महिलाएं हुईं बेहोश
भागलपुर : राशन की होड़ के दूसरे दिन गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर स्थिति और भयावह रही. पहले दिन की तुलना में भीड़ बढ़ने से पांच घंटे में आवेदन की संख्या 1000 के पार हो गयी. इस कारण महिलाओं का आवेदन लेकर उन्हें अगले महीने की पांच तारीख को पर्ची लेने […]
भागलपुर : राशन की होड़ के दूसरे दिन गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर स्थिति और भयावह रही. पहले दिन की तुलना में भीड़ बढ़ने से पांच घंटे में आवेदन की संख्या 1000 के पार हो गयी. इस कारण महिलाओं का आवेदन लेकर उन्हें अगले महीने की पांच तारीख को पर्ची लेने के लिये कहा जा रहा था. पुरुषों को पर्ची दी जा रही थी.
लाइन लगने आ गये सुबह पांच बजे, बेल्टबाजी भी हुई : पूरे दिन चली प्रक्रिया में सदर अनुमंडल कार्यालय में सुबह पांच बजे से ही काउंटर के आगे कतार लग गयी. यह कतार सुबह 10 बजे तक लंबी हो गयी और काउंटर खुलते ही पहले आवेदन जमा करने की होड़ मच गयी. इस कारण धक्का-मुक्की होने लगी. कुछ देर बाद दो आवेदकों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. फिर क्या था, बेल्टबाजी में दोनों चोटिल हो गये.
गर्मी से बेहाल महिलाएं हुईं बेहोश : सदर अनुमंडल कार्यालय भागलपुर में आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन को लेकर 10 बजे सुबह से दोपहर के 2 बजे तक महिला एवं पुरुष आवेदकों का बुरा हाल रहा. कोई छत और पीने का पानी नहीं होने से महिलाएं धूप में बेहोश भी हुई.
रस्सी में उलझकर कई महिलाएं हुईं घायल, मची भगदड़
काउंटर की कतार नहीं बिगड़े, इसके लिये पीछे की लाइन तक प्लास्टिक रस्सी बांधी गयी थी. काउंटर के समीप भगदड़ मचने से कई महिलाएं बुरी तरह वहां उलझ गयी और नीचे गिर पड़ीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement