21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंसिपल सीसीएम ने स्टेशन पर खान-पान सेवा में पकड़ी गड़बड़ी, लगाया जुर्माना

भागलपुर : भागलपुर स्टेशन पर निरीक्षण करने आये कोलकाता के प्रिंसिपल सीसीएम एस के मेहता ने स्टेशन की खान-पान सेवा में गड़बड़ी पकड़ी और जुर्माना लगाया. रेलवे भोजनालय, फूड प्लाजा और स्टॉल का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था सहित खान-पान सेवा में गड़बड़ी देखी. उन्होंने रेलवे भोजनालय में एक यात्री द्वारा इडली खाने के बाद […]

भागलपुर : भागलपुर स्टेशन पर निरीक्षण करने आये कोलकाता के प्रिंसिपल सीसीएम एस के मेहता ने स्टेशन की खान-पान सेवा में गड़बड़ी पकड़ी और जुर्माना लगाया. रेलवे भोजनालय, फूड प्लाजा और स्टॉल का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था सहित खान-पान सेवा में गड़बड़ी देखी.
उन्होंने रेलवे भोजनालय में एक यात्री द्वारा इडली खाने के बाद उन्हें बिल नहीं दिया गया था. एक जगह डस्टबिन गंदा था. इन्हें जुर्माना लगाया गया. स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि प्रिंसिपल ने रेलवे भोजनालय ,फूड प्लाजा और एक स्टॉल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सफाई सहित कई गड़बड़ी मिलने पर जुर्माना लगाया है.
आज डीआरएम स्टेशन का करेंगी निरीक्षण : मालदा डिवीजन की डीआरएम तनु चंद्रा भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करेंगी. शुक्रवार की सुबह वो भागलपुर पहुंचेगी. वो स्टेशन स्टेशन में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगी.
आज सुबह नौ बजे मालदा से खुलेगी मालदा फरक्का एक्सप्रेस : ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. गुरुवार की रात 7:20 बजे मालदा से खुलने वाली मालदा फरक्का एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह नौ बजे मालदा से ही खुलेगी. वहीं गुरुवार की रात 11:55 बजे खुलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस नियत समय से लेट शुक्रवार की सुबह पांच बजे खुलेगी.
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियों के बीच में रखे सीमेंट के पुराने स्लीपर बदलने का काम किया जा रहा है. इस वजह से गुरुवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक से 11:15 बजे विक्रमशिला को रवाना करने के बाद ट्रैक पर चार घंटे के लिए ब्लॉक लगा दिया गया. विक्रमशिला एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद इस रूट पर दो बजे तक ब्लॉक लगाया गया था. इस प्लेटफॉर्म पर चार घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. दूसरी ओर भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को बुधवार को प्लेटफॉर्म न मिलने से हुई देरी व यात्रियों के हंगामे को देखते हुए गुरुवार को जनसेवा एक्सप्रेस की सूचना पूछताछ केंद्र से एक घंटा पहले से ही होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें