Advertisement
विवाद, फुटबॉल प्रतियोगिता रुकी उद्घाटन करने आये अतिथि लौटे
भागलपुर : बरहपुरा ईदगाह मैदान पर शनिवार से होने वाली फुटबॉल प्रीमियम लीग प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही विवादों आ गयी. बाहरी खिलाड़ी को खेलाने के विवाद में प्रतियोगता को रोकना पड़ गया. उद्घाटन करने आये मुख्य अतिथि को लौटना पड़ा. हालांकि मैच के उद्घाटन की सारी तैयारी थी. उद्घाटन के दौरान बैलून व […]
भागलपुर : बरहपुरा ईदगाह मैदान पर शनिवार से होने वाली फुटबॉल प्रीमियम लीग प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही विवादों आ गयी. बाहरी खिलाड़ी को खेलाने के विवाद में प्रतियोगता को रोकना पड़ गया. उद्घाटन करने आये मुख्य अतिथि को लौटना पड़ा.
हालांकि मैच के उद्घाटन की सारी तैयारी थी. उद्घाटन के दौरान बैलून व शांति के दूत पक्षी कबतूर को भी आसमान में उड़ाने का कार्यक्रम था. विवाद के कारण सबकुछ धरा का धरा ही रह गया.
मामला बिगड़ता देख कमेटी ने अगली तिथि तक के लिए प्रतियोगिता के सारे मैच स्थगित कर दिया है, जबकि इसी मैदान पर बुधवार को खिलाड़ियों की बोली लगायी गयी थी. प्रतियोगिता शुरू नहीं होने से खेल प्रेमियों में निराश छा गयी.
क्या है मामला
उद्घाटन मुकाबला जी माउंट फुटबॉल क्लब व शांति सेना फुटबॉल क्लब के बीच होना था, लेकिन मैच शुरू होने से पूर्व शांति सेना फुटबॉल क्लब की ओर से दो बाहरी खिलाड़ी का नाम कमेटी के समक्ष दिया गया. कमेटी ने इसका विरोध किया. शांति सेना फुटबॉल क्लब के मालिक शब्बीर अहमद ने दोनों खिलाड़ी को टीम में खेलाने पर अड़े रहे. टीम के मालिक व कमेटी के बीच इस बात पर तनातनी हो गयी. मामला बिगड़ता देख कमेटी ने मैच नहीं कराने का निर्णय लिया.
कमेटी ने कहा, बाहरी खिलाड़ी के खेलने पर रोक:कमेटी के सचिव फारूक अली ने बताया कि बाहरी खिलाड़ी के खेलने पर रोक लगी है. नीलामी के दिन बरहपुरा के ही 48 खिलाड़ियों की बोली लगी थी. इसमें भीखनपुर आदि मोहल्ले के खिलाड़ी शामिल नहीं किये गये थे. कमेटी ने स्पष्ट कर दिया था कि 12 खिलाड़ी के अलावा उस टीम के मालिक व सहायक मालिक खेल सकते हैं, लेकिन बाहर के खिलाड़ियों को खेलाने पर प्रतिबंध है.
सचिव ने बताया कि मैच से कुछ देर पहले शांति सेना टीम की लिस्ट में दो बाहरी खिलाड़ी को नाम जोड़ कर दिया गया था. कमेटी ने नियम के अनुसार विरोध किया. शांति सेना टीम नियम को मानने से इंकार की. ऐसे में मामला और बिगड़ गया. कमेटी ने निर्णय लेकर मैच स्थगित कर दिया. अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
खेल प्रेमी मायूस लौटे
बरहपुर, भीखनपुर आदि मोहल्ले से मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी बरहपुरा ईदगाह मैदान पहुंचे थे. मैदान के चारों ओर भीड़ थी, लेकिन खेल मैदान पर विवाद गहराने के बाद मैच स्थगित कर दिया गया. ऐसे में खेल प्रेमियों को मायूस होकर लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement