Advertisement
मुंगेर विवि में शिक्षकों के स्थानांतरण पर होगा आंदोलन
भागलपुर : शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर शनिवार को विवि बहुद्देशीय प्रशाल में भुस्टा की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मुंगेर विवि में शिक्षकों का स्थानांतरण व वेतन भुगतान अबतक नहीं करने पर गंभीरता से दो घंटे विमर्श किया गया. भुस्टा के अध्यक्ष डॉ दयानंद राय व महासचिव प्रो जगधर मंडल […]
भागलपुर : शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर शनिवार को विवि बहुद्देशीय प्रशाल में भुस्टा की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मुंगेर विवि में शिक्षकों का स्थानांतरण व वेतन भुगतान अबतक नहीं करने पर गंभीरता से दो घंटे विमर्श किया गया. भुस्टा के अध्यक्ष डॉ दयानंद राय व महासचिव प्रो जगधर मंडल ने कहा कि टीएमबीयू शिक्षक के इच्छा के विरुद्ध मुंगेर विवि स्थानांतरण करता है, ऐसे में संगठन विवि प्रशासन के निर्णय के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा.
शिक्षक स्वेच्छा से भागलपुर से मुंगेर व मुंगेर से भागलपुर आना चाहते हैं, तो विवि प्रशासन समुचित मौका प्रदान करे. शिक्षक स्थानांतरण कमेटी में भुस्टा के सदस्यों को भी शामिल किये जाये. उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन माह के पहले सप्ताह में शिक्षकों को वेतन भुगतान की व्यवस्था करे. विवि द्वारा आंतरिक स्रोत से पूर्व में शिक्षकों को किये गये वेतन भुगतान को एरियर माना जाये. सरकार से आयी छह माह की राशि का भुगतान वेतन मद में किये जाये. शिक्षकों को मिलने वाली प्रोन्नति प्रक्रिया विवि प्रशासन शीघ्र शुरू करे.
महासचिव ने कुलपति से मांग की है कि भुस्टा की बैठक बुलाये. मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मौके पर प्रो तब्बसुम परवीन, प्रो परशुराम राय, प्रो प्रभात कुमार राय, प्रो मिथिलेश सिन्हा, प्रो वेदव्यास मुनि, प्रो राजेश तिवारी, प्रो शंभुनाथ चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement