बीडीओ ने कहा, जांच के बाद होगी प्राथमिकी
Advertisement
आवेदक से घूस लेते बिचौलिये का फोटो व वीडियो वारयल
बीडीओ ने कहा, जांच के बाद होगी प्राथमिकी नवगछिया : रंगरा प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलियों का कब्जा है. काउंटर के कर्मी आम लोगों को टरका देते हैं, लेकिन बिचौलिये के माध्यम से काम सुलभता से हो जाता है. गुरुवार को आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के आवेदन जमा करने के लिए एक बिचौलिये […]
नवगछिया : रंगरा प्रखंड में आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलियों का कब्जा है. काउंटर के कर्मी आम लोगों को टरका देते हैं, लेकिन बिचौलिये के माध्यम से काम सुलभता से हो जाता है. गुरुवार को आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के आवेदन जमा करने के लिए एक बिचौलिये ने तीन युवकों से दो-दो सौ रुपये खुलेआम वसूले. इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. रंगरा के तीन युवक मो मुराद, मो असफाक, मो साकिब आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड का आवेदन जमा करने गये थे.
इनका आरोप है कि आरटीपीएस काउंटर पर उनलोगों को यह कहा गया कि उनके कागजात में कमी है. लेकिन, पास ही खड़े रंगरा के ही सधुवा गांव के मो मुख्तार ने कहा कि वह तीनों का काम करा देगा. इसके लिए उसने तीनों से दो-दो सौ रुपये लिये. इन्होंने पैसे तो दे दिये, लेकिन वीडियो और फोटो भी बना लिया और प्रखंड कार्यालय से निकलकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर इस तरह के मामले पर रंगरा के प्रशासनिक पदाधिकारियों की निंदा की गयी है. रंगरा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर दो दिन पहले ही मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी की गयी थी.
कहते हैं बीडीओ : रंगरा के बीडीओ रघुनंदन आनंद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. बिचौलिये से बांड भरवाया गया है कि अगर वह आइंदा प्रखंड कार्यालय में देखा गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के सामने आने पर प्राथमिकी की कार्रवाई भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement