भागलपुर. जिस जेल में सप्ताह में तीन दिन कैदी के दांत का इलाज करने जाते थे, वही चिकित्सक सोमवार को जेल के कैदी हो गये. मामला तिलकामांझी थाना के शीतला स्थान चौक का है. सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ उज्ज्वल कुमार सिंह रविवार देर रात अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट व गाली गलौज कर रहे थे. घर में तांडव मचाने के बाद वह सड़क पर आ गये और मोहल्ले में हंगामा करने लगे. देर रात इनकी हरकत को देख मोहल्ले के लोग जग गये. सड़क से जो भी गुजर रहा था वह उसके साथ भी गलत व्यवहार कर रहे थे.
जो भी इनको समझाने का प्रयास करता, उससे भी वह गाली गलौज कर रहे थे. इनकी हरकत से आजिज लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शराब के नशे में डॉक्टर को पकड़ा. तिलकामांझी थाना प्रभारी सत्येंद्र सत्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो चिकित्सक का हंगामा जारी था. पुलिस को सामने देख उनका नशा उतर गया. लोग सामने आये और डॉक्टर की हरकत के बारे में बताना आरंभ कर दिया. लोगों का आरोप था कि अक्सर डाॅक्टर शराब के नशे में हंगामा करते हैं. कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की नहीं सुनते हैं. मामला चिकित्सक से जुड़ा था, इसलिए पुलिस हर कदम फूंक कर उठा रही थी. ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गयी, ताे रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि हो गयी. सोमवार को डाॅक्टर को जेल भेज दिया गया.
शराब के नशे में चिकित्सक हंगामा कर रहे थे. जांच में शराब की पुष्टि हुई. उनको गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
संजय सत्यार्थी, तिलकामांझी थाना प्रभारी