Advertisement
आज तेज हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार
भागलपुर : मौसम में तल्खी आ गयी है. रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिक गर्मी रही. मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जतायी है. हालांकि भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी गर्मी बढ़ती चली जायेगी. सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अधिकतम […]
भागलपुर : मौसम में तल्खी आ गयी है. रविवार के मुकाबले सोमवार को अधिक गर्मी रही. मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जतायी है. हालांकि भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी गर्मी बढ़ती चली जायेगी. सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी ओर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में पारा तीन डिग्री उछल गया. इससे शरीर जला देने वाली गरमी को लोग महसूस कर रहे हैं.
फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा. शनिवार को अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस था, जबकि आज सोमवार को यह बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं न्यूनतमपारा शनिवार को 20 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सोमवार को 23 डिग्री पर पहुंच गया. लोग शाम होने पर ही घरों से निकले. बोतल वाले पानी की दुकानों पर ग्राहकों का लगातार आना-जाना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement