Advertisement
नाबालिग चला रहा था बाइक, संतुलन बिगड़ा, हुआ हादसा, अस्पताल में मौत
भागलपुर : बांका जिला अंतर्गत निमटांड़ स्थित नहर के समीप सोमवार सुबह सड़क हादसे में नाबालिग आशीष कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने आशीष को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत […]
भागलपुर : बांका जिला अंतर्गत निमटांड़ स्थित नहर के समीप सोमवार सुबह सड़क हादसे में नाबालिग आशीष कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने आशीष को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आशीष मध्य विद्यालय हसिया में कक्षा आठ में पढ़ता था. पिता निरंजन कुमार दास ने बताया कम उम्र होने के बाद भी वह बाइक चलाता था. बार-बार उसे मना करते थे, लेकिन वह मानता नहीं था. जिद कर बाइक लेकर रोज वह चला जाता था. सोमवार सुबह भी वह बाइक लेकर घर जाने की बात कर निकल गया. घर से करीब दो सौ गज की दूरी पर एक नहर है.
यहां आशीष का बाइक से असंतुलित बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया. बाइक उसके सिर पर सीधे गिरी, जिससे सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी होने के बाद उसे बांका सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत अस्पताल में हो गयी. आशीष तीन बहनों में इकलौता भाई था. इस घटना से आशीष के माता-पिता बार-बार अपना संतुलन खो रहे थे. वह ठीक से किसी से बात भी नहीं कर पा रहे थे. लगातार बेहोश हो रही मां को रिश्तेदार दिलासा देने में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement