Advertisement
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी जल्द दबोचे जायेंगे
दूसरे जिलों में छापेमारी कर रही है पुलिस की अलग-अलग टीमें भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 3 के समीप माउंट असीसी स्कूल गली स्थित आनंद टावर अपार्टमेंट में विगत गुरुवार को दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर महिलाओं से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता चल गया है. अपराधी के […]
दूसरे जिलों में छापेमारी कर रही है पुलिस की अलग-अलग टीमें
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर 3 के समीप माउंट असीसी स्कूल गली स्थित आनंद टावर अपार्टमेंट में विगत गुरुवार को दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर महिलाओं से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पता चल गया है. अपराधी के धरपकड़ के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही है. पुलिस की अलग-अलग टीमें दूसरे जिला में छापेमारी कर रही है.
पुलिस के अधिकारी का कहना है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के अलावा कोलकाता व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी अपराधियों द्वारा घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. लूटपाट करने वाले गैंग के बारे में दूसरे राज्यों से भी पता लगाया जा रहा है. लूटपाट करने वाले अपराधी के घर छापेमारी की गयी. लेकिन अपराधी फरार चल रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि विगत गुरुवार को आनंद टॉवर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 में घुसकर चाकू की नोक पर अपराधियों ने प्रभात खबर अखबार के स्थानीय प्रबंधक श्याम बथवाल के घर महिलाओं के गहने और आभूषण उतरवा लिया था. उक्त अपराधियों की पहचान अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गई थी. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामले में हर पुलिसिया तंत्र की मदद ली जा रही है. अपराधियों की पहचान हो चुकी है. पुलिस अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की है. जल्द ही अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को दबोचा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement