भागलपुर : महीनों से स्मार्ट सिटी योजना की तैयारी कर रही पीडीएमसी ने स्मार्ट रोड सहित कई योजना की आरएफपी तैयार कर नगर आयुक्त काे सौंप दी है,तो कुछ योजना की तैयारी लगभग तैयार कर लिया है. मार्च में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में पीडीएमसी को स्मार्ट सिटी की योजना को तेजी से करने का निर्देश दिया गया था. साथ ही स्मार्ट रोड का दायरा भी बढ़ाने का निर्देश मिला था. वहीं इस निर्देश के बाद नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के सीइओ ने पीडीएमसी के कार्यों की निगरानी तेज कर दी थी.
Advertisement
23.7 किलोमीटर स्मार्ट रोड का आरएफपी तैयार
भागलपुर : महीनों से स्मार्ट सिटी योजना की तैयारी कर रही पीडीएमसी ने स्मार्ट रोड सहित कई योजना की आरएफपी तैयार कर नगर आयुक्त काे सौंप दी है,तो कुछ योजना की तैयारी लगभग तैयार कर लिया है. मार्च में स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में पीडीएमसी को स्मार्ट सिटी की योजना को तेजी से करने […]
शहर की ये सड़क बनेगी स्मार्ट
ये जगह किलो मीटर
तिलकामांझी से मनाली चौक – 1.0
तिलकामांझी से कचहरी चौक – 1.2
मनाली चौक से कचहरी चौक – 0.6
मनाली चौक से नया बाजार – 2.1
नया बाजार से कोतवाली चौक – 0.5
दीप नगर चौक से खलीफाबाग चौक – 0.8
कचहरी चौक से भोलानाथ पुल – 1.2
कचहरी चौक से कोयला डिपो – 1.6
कोयला डिपो से तातारपुर चौक – 0.9
नया बाजार से नरगा चौक – 3.9
तिलकामांझी चौक से मधु चौक – 2.9
तिलकामांझी चौक से जीरो माइल चौक – 2.2
कोतवाली चौक से स्टेशन चौक – 0.4
कोयला डिपाे से भोलानाथ पुल – 0.6
कोतवाली चौक से मंदरोजा चौक – 0.3
लहेरी चौक से महावीर प्रसाद द्विवेदी चौक – 0.3
खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक – 0.7
वेराइटी चौक से स्टेशन चौक – 0.4
कंट्रोल एंड कमांड सेंटर : निगम परिसर में तीन मंजिल का यह भवन होगा. इस भवन में शहर में लग रहे सीसीटीवी कैमरे और ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिंग्नल का कंट्रोल सेंटर बनेगा.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट : बरारी के हनुमान घाट के रास्ते में सूखा और गीला कूड़ा का प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. वहीं डोर टू डोर गीला और सूखा कूड़ा का उठाव किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement