भागलपुर : नाथनगर की घटना मामले में विशेष केंद्रीय कारा में बंद भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के नियमित जमानत को लेकर आवेदन दाखिल किया गया. भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अर्जित शाश्वत चौबे की नियमित जमानत के लिए सोमवार को एसीजेएम-वन की अदालत दाखिल किया गया.
मंगलवार को आवेदन पर सुनवाई होगी. वहीं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी जिला जज की अदालत ने नाथनगर थाना कांड संख्या 176- 2018 मामले में आठ आरोपितों की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया. शनिवार को इस मामले में सुनवाई हुई, लेकिन फैसला सुरक्षित रखा गया था. साेमवार को फैसला सुनाया गया. अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अभय कुमार घोष उर्फ सोनू घोष, निरंजन सिंह,देव कुमार पांडे, प्रमोद वर्मा, संजय भट्ट, सुरेंद्र पाठक, अनूप लाल साह और प्रणव साह की अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दी गयी.