भागलपुर : बरारी श्मशान घाट स्थित बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह में तीन करोड़ की लागत से आधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा. शवदाह गृह निर्माण को लेकर नगर निगम को 1.35 करोड़ रुपये का आवंटन भी आ गया है . बिहार राज्य जल पर्षद इस शवदाह गृह का निर्माण करायेगा, जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. शवदाह गृह को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जायेगा. पहले के शवदाह गृह का आधा भाग गंगा के कटाव में विलीन हो गया था. कई साल से शवदाह गृह बंद था.
Advertisement
तीन करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत शवदाह गृह
भागलपुर : बरारी श्मशान घाट स्थित बंद पड़े विद्युत शवदाह गृह में तीन करोड़ की लागत से आधुनिक विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा. शवदाह गृह निर्माण को लेकर नगर निगम को 1.35 करोड़ रुपये का आवंटन भी आ गया है . बिहार राज्य जल पर्षद इस शवदाह गृह का निर्माण करायेगा, जल्द ही टेंडर […]
नये विद्युत शवदाह गृह को कटाव से बचाने की होगी व्यवस्था : नये विद्युत शवदाह गृह का निर्माण काफी सोच-समझ कर किया जायेगा. नये विद्युत शवदाह गृह को कटाव से बचना होगा. शवदाह गृह के गंगा ओर के भाग काे कटाव से पूरी तरह बचाया जायेगा. इस बार का शवदाह गृह पहले के शवदाह गृह से काफी अलग होगा.
बारिश के समय काफी कारगर : बारिश और बाढ़ के समय गंगा किनारे शव जलानेवालेे लोगों को नये शवदाह गृह से काफी फायदा होगा. बारिश और बाढ़ के समय शव जलानेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. अब आने वाले दिनों में परेशानी दूर होगी. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने बताया कि तीन करोड़ की लागत से बरारी में नया शवदाह का निर्माण होगा. एक करोड़, 35 लाख रुपये का आवंटन आ गया है. बिहार राज्य जल पर्षद शवदाह निर्माण करायेगा, टेंडर प्रक्रिया जल्द होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement