मुखिया व उनके पुत्रों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
महादलित छात्र नेता को उठाया, कहा कोसी किनारे ले जाकर काट देंगे
मुखिया व उनके पुत्रों पर दर्ज करायी प्राथमिकी खुलेआम घूम रहे आरोपित दे रहे केस उठाने की धमकी एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को दिया आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश नवगछिया : छात्र संघ चुनाव के दौरान जयप्रकाश महाविद्यालय (जेपी कॉलेज), नारायणपुर के एक छात्र नेता अजय कुमार रविदास को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए […]
खुलेआम घूम रहे आरोपित दे रहे केस उठाने की धमकी
एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को दिया आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश
नवगछिया : छात्र संघ चुनाव के दौरान जयप्रकाश महाविद्यालय (जेपी कॉलेज), नारायणपुर के एक छात्र नेता अजय कुमार रविदास को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया. आरोपितों ने छात्र नेता को पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी कि कोसी किनारे ले जाकर काट देंगे. पीड़ित छात्र नेता ने मामले की प्राथमिकी नारायणपुर के भवानीपुर ओपी में दर्ज करायी है. लेकिन, घटना के 10 दिन से
महादलित छात्र नेता..
अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
डर से भूमिगत होकर रह रहे छात्र नेता
डरे-सहमे पीड़ित छात्र नेता का कहना है कि सभी आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं. वे लोग उसपर मेल करने का दबाव बना रहे हैं. डर से पीड़ित छात्र नेता को भूमिगत होकर रहना पड़ रहा है.
एसडीपीओ से की शिकायत
गुरुवार को पीड़ित छात्र नेता अजय रविदास ने पूरे मामल की शिकायत नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन से की और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. नारायणपुर के नगरपाड़ा के मुखिया नरेंद्र यादव, उनके पुत्र राकेश रौशन उर्फ रौशन यादव और कुमोद यादव को आरोपित बनाया है.
अजय के साथ की मारपीट भी
अजय का आरोप है कि 20 मार्च को छात्र संघ चुनाव में अपने पसंद के प्रत्याशी को जिताने के लिए मुखिया और उसके पुत्र ने मुझे फोन पर धमकी दी कि तुम चुनाव में बैठ जाओ और मेरे पास आ जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे. अजय का कहना है कि 21 मार्च को दोपहर रौशन यादव और कुमोद यादव ने अपने 10 साथियों के साथ मिल मेरे साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन लोगों ने पिस्तौल दिखा कर मुझे जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. वे लोग धमकी दे रहे थे कि अब तुम्हें कोसी किनारे ले जाकर काट देंगे. उन लोगों ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया.
नारायणपुर के पास कूद कर थाना घुस गया अजय
अजय का कहना है कि नारायणपुर के पास एनएच 31 पर पहुंचने पर मैं मोटरसाइकिल से कूद कर थाना घुस गया. इससे मेरी जान बच सकी. अजय ने कहा कि आरोपित दबंग और अपराधी प्रवृत्ति के हैं. मेरे परिजनों को भी वे लोग केस उठवाने में मदद करने के लिए धमकी दे रहे हैं. मैं नारायणपुर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचा रहा हूं.
पीड़ित अजय ने नारायणपुर के पास एनएच 31 पर बाइक से कूद बचायी जान, पहुंचा थाना
कहते हैं मुखिया
मुखिया नरेंद्र यादव उर्फ भोपाली यादव ने कहा कि किसी के बहकावे में आ कर मुझपर और मेरे पुत्र पर इस तरह के आरोप लगाये गये हैं. हमें न्याय पर भरोसा है. मामले की निष्पक्ष जांच हो, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि मामला सही पाया गया है. आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. पीड़ित छात्र नेता से भी पूछताछ की गयी है. मामले में त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement