27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिंकू मियां का दायां हाथ फैजान गिरफ्तार लूटकांड मामले में पुलिस को थी तलाश

भागलपुर : हुसैनाबाद का चर्चित अपराधी फेकू मियां के बेटे टिंकू मियां का दाहिना हाथ फैजान रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फैजान को पुलिस ने हुसैनपुर स्थित पानी टंकी के समीप एक मैदान से गिरफ्तार कर लिया. फैजान पर 8 जुलाई 2017 को देर रात उल्टा पुल पर बाइक सवार राहगीर को रोककर […]

भागलपुर : हुसैनाबाद का चर्चित अपराधी फेकू मियां के बेटे टिंकू मियां का दाहिना हाथ फैजान रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फैजान को पुलिस ने हुसैनपुर स्थित पानी टंकी के समीप एक मैदान से गिरफ्तार कर लिया. फैजान पर 8 जुलाई 2017 को देर रात उल्टा पुल पर बाइक सवार राहगीर को रोककर लूटपाट करने का आरोप समेत इलाके में लूट के आधा दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं. गोपालगंज न्यायालय के पेशकार के साथ मोजाहिदपुर इलाके के केबिन के पास हुई छिनतई मामले में भी फैजान की संलिप्तता सामने आयी थी.
हबीबपुर थाना क्षेत्र के कासिम बाग स्थित नवाब कॉलोनी का गिरफ्तार आरोपित फैजान पर कोलकाता में एक व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या करने का भी आरोप है. पुलिस मामले में हबीबपुर थाने के निजी चालक हीरू हत्याकांड मामले में भी फैजान की संलिप्तता की जांच कर रही है.
शहर में विगत 8 जुलाई 2017 को मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के उल्टा पुल पर एक बाइक सवार राहगीर के साथ छिनतई कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ा था. मौके से पुलिस ने मो ताज नामक अपराधी को उसके काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया था.
हालांकि उस समय फैजान और सन्नी भागने में सफल रहे. पुलिस को फैजान की तलाश थी. 21 फरवरी 2017 को सुबह में बांका इंटरसिटी से अपनी पत्नी के साथ हबीबपुर स्थित अपने घर जा रहे गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के पेशकार इम्तियाज खान से अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये नकद व जेवरात लूट लिया था. उक्त मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ अपराधियों की पहचान की गयी थी, जिसमें फैजान की संलिप्तता सामने आयी थी.
उक्त घटनाओं में नाम आने के बाद से ही फैजान दिल्ली भाग गया था. टिंकू मियां के इशारे पर फैजान दिल्ली से ही कोलकाता जाता आता था. फैजान ने कोलकाता में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है.
फैजान दे चुका है कई वारदातों काे अंजाम
टिंकू मियां गैंग का सबसे सक्रिय सदस्य और टिंकू मियां का दाहिना हाथ फैजान पर लूटकांड-हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. फैजान की तलाश केवल भागलपुर पुलिस ही नहीं, बल्कि कोलकाता पुलिस भी कर रही है. भागलपुर के हबीबपुर थाने की जीप के निजी चालक हीरू के हत्या मामले में भी पुलिस को कासिमबाग के फैजान नामक व्यक्ति की तलाश है. कोलकाता पुलिस भी उसे छुरा मारने के मामले में तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें