35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस के लिए आवेदन में डीजे का भी देना होगा ब्योरा

मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग नाथनगर की घटना व रामनवमी को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश भागलपुर : जुलूस अनुमति के लिए दिये गये आवेदन में डीजे के प्रयोग का ब्योरा भी देना होगा. इसके बाद ही संबंधित जुलूस को लेकर अनुमति मिलेगी. साथ ही जुलूस […]

मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग

नाथनगर की घटना व रामनवमी को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश
भागलपुर : जुलूस अनुमति के लिए दिये गये आवेदन में डीजे के प्रयोग का ब्योरा भी देना होगा. इसके बाद ही संबंधित जुलूस को लेकर अनुमति मिलेगी. साथ ही जुलूस के दौरान डीजे में बजने वाले गाने से कोई अशांति फैलती है तो जुलूस के आयोजक पर कार्रवाई होगी ही साथ ही डीजे संचालक पर भी कार्रवाई होगी. यह निर्देश सोमवार को मुख्य सचिव व डीजीपी ने विधि व्यवस्था को लेकर हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया. कहा गया कि शहर के नये रूट पर जुलूस निकालने की अनुमति संबंधित क्षेत्र के एसडीओ व एसडीपीओ देंगे. जबकि पुराने रूट पर जुलूस पर संबंधित थाना प्रभारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से अनुमति मिलेगी.
निर्देश दिया कि सभी डीजे संचालक का डाटाबेस तैयार हो, जिसमें डीजे संचालक का नाम व पता हो. डीजे वालों द्वारा जो गाने बजाये जाते हैं, वे कहां से डाउनलोड करते हैं, इसकी भी पड़ताल होगी. डाउनलोड करनेवाले साइबर कैफे पर भी पुलिस व प्रशासन की नजर रहेगी. कई डीजे संचालक अभद्र व अशांति फैलाने वाले गाने बजाते हैं, जिससे विधि व्यवस्था चरमराने की आशंका बन जाती है. मुख्यालय ने रामनवमी को लेकर अधिक सतर्कता बतरने के लिये कहा है.
समय रहते उपद्रवी के धरपकड़ करने व उस पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी.
गाने को लेकर हो रही खोजबीन. जिस गाने को लेकर नाथनगर में उपद्रव हुआ था, उस गाने को किस साइबर कैफे से डाउनलोड किया गया, इसकी जांच शुरू हो गयी है. पुलिस की तरफ से मामले को लेकर डीजे संचालक से भी पूछताछ की जायेगी. बताया जाता है कि भड़काऊ गाना व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल हुआ है. इस तरह के गाने के स्त्रोत का भी पता लगाया जा रहा है.
एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी के 4 जी चालू रहने को ले की शिकायत. डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि नाथनगर में उपद्रव के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद सोमवार को एयरटेल कंपनी का 4 जी इंटरनेट सेवा चालू था. इस तरह की शिकायत मिलने पर मामले की शिकायत संबंधित विभाग को की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें