भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन घोटाला, विकास मित्र धांधली में फंसे कुमार अनुज पर सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम में बगैर अनुमति के निर्माण कार्य करने के मामले में 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी होगी. यह निर्देश शुक्रवार की शाम को सामान्य शाखा के प्रभारी दीपु कुमार को दिया है. विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक डॉ संजय की ओर से जारी पत्र में डीएम के उस निर्देश का भी उल्लेख है, जिसमें प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना देना है. कई दिनों से डीएम ने उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अब 48 घंटे का नोटिस जारी किया गया.
Advertisement
48 घंटे में कुमार अनुज पर दर्ज करें प्राथमिकी, भेजें रिपोर्ट
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन घोटाला, विकास मित्र धांधली में फंसे कुमार अनुज पर सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम में बगैर अनुमति के निर्माण कार्य करने के मामले में 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी होगी. यह निर्देश शुक्रवार की शाम को सामान्य शाखा के प्रभारी दीपु कुमार को दिया है. विकास शाखा के प्रभारी […]
15 जून 2017 में सौंपी गयी थी रिपोर्ट
डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम मामले की जांच रिपोर्ट 15 जून 2017 को सौंपी गयी थी. तत्कालीन डीडीसी अमित कुमार की तीन सदस्यीय जांच कमेटी में उनके अलावा सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा और वरीय उप समाहर्ता दीपु कुमार शामिल थे. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में मुख्य रूप से तीन सवाल उठाये गये थे, इनमें मिट्टी उठाव, विभिन्न कार्य की अनुमति नहीं लेने व हाइकोर्ट के रोक संबंधी निर्देश के बावजूद काम करवाने का उल्लेख था.
कहा गया कि सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम पहले से ही बना था. उस स्टेडियम को समतल करने के लिए मिट्टी का कटाव किया गया था. इसमें स्टेडियम के चारों तरफ बैठने वाली जगह को भी तोड़ा गया. पूरे काम में मिट्टी का उठाव हुआ. खुदाई से पहले व अब स्टेडियम की ऊंचाई में फर्क है. पूर्व एसडीओ पर आरोप लगाया कि सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को लेकर पहले किसी की अनुमति ली गयी थी या नहीं. हाइकोर्ट ने सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम में किसी तरह के नये निर्माण पर रोक लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया था. फिर भी स्टेडियम में कई निर्माण कार्य किये गये. उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया.
आय से अधिक संपत्ति पर जल्द आयेगी जांच रिपोर्ट : सत्य व मानवाधिकार मंच के सत्यदीप कुमार ने कुमार अनुज के खिलाफ साक्ष्य सहित आय से अधिक संपत्ति होने व सृजन समिति से लिये लोन से महंगी बाइक व शेयर खरीदने की शिकायत की थी. इस शिकायत पर डीएम आदेश तितरमारे ने 26 जनवरी को तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी. इसमें डीडीसी आनंद शर्मा, बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक गीतांजलि प्रसाद व स्थापना के वरीय प्रभारी इबरार आलम शामिल हैं. इनसे साक्ष्य की जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा है. अगर कमेटी साक्ष्य को सही पाती है, तो इस मामले में भी कार्रवाई तय है.
नीलाम पत्र की सुनवाई टली
शिक्षा विभाग की ओर से कुमार अनुज के खिलाफ बागबाड़ी बाजार समिति में शिक्षक प्रतिनियुक्ति मामले में चल रहे नीलाम पत्र की सुनवाई शुक्रवार को टल गयी. नीलाम पदाधिकारी के रूप में शक्ति प्रदत्त नहीं होने के कारण आपूर्ति पदाधिकारी नीरज पांडेय की कोर्ट में सुनवाई नहीं हो कसी. यह सुनवाई अब
छह अप्रैल को होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement