27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन से सटे व्यायामशाला गली में गुरुवार दोपहर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की. उक्त मोटरसाइकिलें मारपीट मामले में गिरफ्तार संजय यादव (कुकु) के निशानदेही पर पकड़ी गयी हैं. बरामद मोटरसाइकिल की जांच में पता चला कि उनमें से एक लाल रंग की पैशन मोटरसाइकिल कुछ […]

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन से सटे व्यायामशाला गली में गुरुवार दोपहर पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद की. उक्त मोटरसाइकिलें मारपीट मामले में गिरफ्तार संजय यादव (कुकु) के निशानदेही पर पकड़ी गयी हैं. बरामद मोटरसाइकिल की जांच में पता चला कि उनमें से एक लाल रंग की पैशन मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले ही बूढ़ानाथ इलाके से चोरी हुई थी जिसका केस जोगसर थाना में दर्ज कराया गया था.

बरामद चार मोटरसाइकिल में काले रंग की होंडा लिवो (जेएच 05 बीआर 8268), काले रंग की होंडा शाइन (बीआर 10 वी 8066), काले रंग पैशन प्रो (बीआर 10 एस 3454) और एक लाल रंग की पैशन प्रो (बिना नंबर की) शामिल हैं. इशाकचक इंस्पेक्टर रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. बरामद मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबरों का भी मिलान किया जा रहा है. बरामद काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल में फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाये जाने की बात सामने आयी है.
वहीं लाल रंग की मोटरसाइकिल की चोरी का मामला जोगसर थाना में दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संजय यादव इशाकचक व्यायामशाला में रहनेवाले कैला यादव का भाई है. कैला यादव पर विगत दिनों मारपीट और फायरिंग करने का
आरोप लगा था.
संजय यादव ने पूछताछ के दौरान उसके मोहल्ले के ही रहने वाले राहुल और टन्ना राम का नाम बताया था, जो चोरी की मोटरसाइकिलों का कारोबार करता है. संजय की निशानदेही पर ही उक्त लोगों के घरों में छापेमारी की गयी जहां से उक्त चार मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है.
घर के सामने से चोरी हुई सूमो गाड़ी, थाना में शिकायत
बुधवार देर रात जोगसर थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद गली में किराये के मकान में रहने वाले दिवाकर कुमार भगत की टाटा सूमो गोल्ड कार (बीआर 10 पी 7050)उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी. उन्होंने मामले में जोगसर थाना को लिखित आवेदन दिया है. दिवाकर भगत ने बताया कि हर रोज की तरह वह बुधवार रात वह गाड़ी को अपने निवास स्थान के सामने लगाकर सोने चले गये.
वहीं गुरुवार सुबह उठ कर उन्होंने अपनी गाड़ी गायब पायी. इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों से भी पूछताछ की पर कुछ पता नहीं चला. उन्होंने जोगसर थाना को इसकी सूचना दी. मामले में पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें