35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख छात्र करेंगे मतदान, आज जारी होगी सूची

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. विवि से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में तकरीबन दो लाख मतदाता होंगे. चुनाव को लेकर विवि परिसर, कॉलेज कैंपस और होस्टल में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. चुनाव प्रत्याशियों […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की घोषणा के बाद तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. विवि से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में तकरीबन दो लाख मतदाता होंगे. चुनाव को लेकर विवि परिसर, कॉलेज कैंपस और होस्टल में चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. चुनाव प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. छात्र-छात्राएं चुनाव को लेकर उत्सुक हैं. ज्ञात हो कि वर्ष 2003 के बाद पहली बार टीएमबीयू में छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है.

अधिक होंगे छात्र, तो एक से अधिक बूथ

प्रत्येक कॉलेज में एक बूथ होगा, जहां छात्र मतदान करेंगे. छात्रों की संख्या अधिक होने पर बूथों की संख्या बढ़ायी जायेगी. पीजी के छात्रों के लिए मतदान केंद्र उन पांच पीजी विभागों में होगा, जो डीन के विभाग होंगे. दरअसल टीएमबीयू में लॉ, साइंस, मानविकी, सोशल साइंस व कॉमर्स संकाय नाम से कोई डिपार्टमेंट नहीं है. लिहाजा इन संकायों के अध्यक्ष (डीन) जिस विभाग में पदस्थापित हैं, वहीं पर बूथ बनाया जायेगा. संबंधित संकाय में बने बूथ पर उस संकाय से संबद्ध विभाग के छात्र वोटिंग करेंगे.

किसी को 10, तो किसी को 50 हजार तक खर्च का अधिकार : कॉलेजों को खर्च करने की सीमा विवि ने तय कर दी है. जिस कॉलेज में कम छात्र हैं, वहां चुनाव पर 10 हजार खर्च किये जा सकेंगे. जहां अधिक छात्र हैं, वहां 30, 40, 50 हजार तक खर्च किया जा सकेगा. चुनाव पर होनेवाले खर्च कॉलेजों को आंतरिक कोष से करना है.

छात्र संघ चुनाव को लेकर टीएनबी में कार्यशाला आज : भागलपुर. छात्र संघ चुनाव को लेकर टीएनबी कॉलेज के कमरा नंबर 25 में शनिवार को 12.30 बजे कार्यशाला का आयोजन कॉलेज की ओर से किया जायेगा. इसमें चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जायेगी और छात्रों के साथ संवाद किया जायेगा. इच्छुक विद्यार्थियों को कार्यशाला में भाग लेने के लिए कहा गया है. कार्यक्रम में इतिहास विभाग की शिक्षक डॉ अर्चना साह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार सिंह, सदस्य डॉ मुसफिक आलम, डॉ अनिरुद्ध कुमार व भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ जागृति कुमारी उपस्थित रहेंगी.

(नोट : इसके अलावा प्रत्येक कॉलेज में काउंसिलर का चुनाव होगा. प्रत्येक 1000 छात्रों पर एक काउंसिलर चुने जायेंगे. 1500 से अधिक छात्र होने पर दो काउंसिलर, 2500 से अधिक छात्र होने पर तीन काउंसिलर, 3500 से अधिक छात्र होने पर चार काउंसिलर प्रत्येक कॉलेज से चुनाव लड़ सकेंगे. कॉलेजों से निर्वाचित काउंसिलर विवि स्तर के प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें