Advertisement
सृजन कार्यालय के गेट पर पहुंची और रोने लगी वृद्धा
बीमार और परेशान वृद्धा के पास 20 हजार फिक्स डिपोजिट के थे कागजात भागलपुर : सब कुछ त टूटी गेलै हो मालिक, अब हम की करबै. यह कह कर फूट-फूट कर सृजन के गेट पर एक वृद्ध महिला मंगलवार को रो रही थी. उसके हाथ में सृजन में जमा कराये गये 20 हजार का फिक्स […]
बीमार और परेशान वृद्धा के पास 20 हजार फिक्स डिपोजिट के थे कागजात
भागलपुर : सब कुछ त टूटी गेलै हो मालिक, अब हम की करबै. यह कह कर फूट-फूट कर सृजन के गेट पर एक वृद्ध महिला मंगलवार को रो रही थी. उसके हाथ में सृजन में जमा कराये गये 20 हजार का फिक्स डिपोजिट का प्रमाणपत्र था. परघड़ी की गांव की विधवा वृद्धा कुसुम देवी ने बताया कि एक बार सात हजार जमा किया था तो सृजन ने 10 हजार दिया था.
विगत दो वर्ष पहले उस 10 हजार एवं घर से एक एक पाई जमा कर और 10 हजार मिला कर 20 हजार का फिक्स डिपोजिट दो वर्ष के लिए जमा किया था. इसका समय अब पूरा हो गया है. मैं कुछ दिन से दिल्ली चली गयी थी. लोगों का बरतन आदि साफ कर अपना पेट पाल रही थी.
उम्र बढ़ने के साथ शरीर में रोग हो गया और काम करने की क्षमता भी अब नहीं रही. और यह पैसा वापस कैसे मिलेगा, यह कोई नहीं बता रहा है. यह कह कर वह फिर जोर-जोर से रोने लगी. बगल में आरटीपीएस काउंटर था, जहां लोगों की भीड़ लगी थी. वृद्धा को रोते देख वहां कई लोगों की भीड़ लग गयी. लेकिन वृद्धा का रोना जारी रहा. सृजन में पैसा जमा कराये लोगों की परेशानका अंत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement